Getting your Trinity Audio player ready...
|
हाफ मैराथन दौड़ में कुमारी रिंपी तथा आसवान सैनी ने बाजी मारी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
रुड़की,हरिद्वार। बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप सेंट्रल रुड़की पवेलियन ग्राउंड में आयोजित मतदान जागरूकता अभियान के तहत हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब विभिन्न संगठनों के करीब 2000 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ का आयोजन रुड़की तहसील तथा कैंट बोर्ड के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शशांक, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन, अपर उप जिला अधिकारी विजय नाथ शुक्ला, सीईओ विशाल सारस्वत, पंकज राजपूत, जितिन त्यागी, मनोज पांडे, ब्रिगेडियर कैंट बोर्ड रुड़की में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
हाफ मैराथन महिला वर्ग में अंबाला की कुमारी रिंपी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर₹15000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया दूसरा स्थान कुमारी अंजली रुड़की ने प्राप्त कर₹10000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया तथा तृतीय पुरस्कार कृष्णा प्राप्त कर ₹5000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में आसवानसैनी लक्सरप्रथम स्थान प्राप्त कर₹15000 का पुरस्कार प्राप्त किया दूसरा स्थान त्रिभुवन कुमार बंगाल इंजीनियरिंग रेजीमेंट ने प्राप्त कर₹10000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया प्रदीप कुमार मुजफ्फरनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर₹5000 का पुरस्कार प्राप्त किया।
इस दौड़ में कुछ प्रतिभागियों ने ध्यान आकर्षित किया जिसमें डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल ने 21 किलोमीटर की पूरी दूर पुरी की वहीं 50 साल से अधिक आई वर्ग में अटल उत्कृष्ट राजकीयइंटर कॉलेज रुड़की के विज्ञान अध्यापक सुरेश चंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 10 किलोमीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्राची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मतदान जागरूकता दौड़ में डॉक्टर आलोक पांडे, खेल उपाधिकारी हरिद्वार प्रदीप चौधरी, समीर अली, प्रीति सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद, युवा कल्याण खेल अधिकारी मुकेश भट्ट, प्रदीप कुकरेती, सत्येंद्र कुमार, डॉ आलोक कुमार द्विवेदी, धर्मपाल सिंह, अजय सैनी, पंकज बेंजवाल, दीपा कौशिक आदि खेल प्रेमियों सहित लगभग 2000 प्रतिभागियों ने प्रतिभागकिया ।