कलाकारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

कलाकारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वेदवादिनी फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा माँ वाणी के प्रति भेंट स्वरूप वाणी वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में संस्थान को कई दिग्गजों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ – पंडित शीतल प्रसाद मिश्र ( वरिष्ठ तबला वादक, लखनऊ), पंडित अशोक गोस्वामी (वरिष्ठ वायलिन वादक, रिटायर्ड डायरेक्टर आकाशवाणी), पंडित अमित मुकर्जी जी( वरिष्ठ संगीतज्ञ, रिटायर्ड डायरेक्टर, आई टी सी संगीत रिसर्च अकादेमी, कोलकाता), मीरा माथुर (रजिस्ट्रार, भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ), दीपाली बरठाकुर ( संरक्षक, वेदवादिनी फाउंडेशन, लखनऊ) शिवानी साहनी (डायरेक्टर, स्टडी हॉल एडुकेशन फाउंडेशन, लखनऊ) एवं कावेरी मुखर्जी ( वरिष्ठ संगीतज्ञ, लखनऊ)

दीप प्रज्ज्वलन और मंगल गायन के बाद कार्यक्रम में सर्वप्रथम वेदवादिनी स्कूल ऑव इंडियन म्यूजिक के विद्यार्थियों – अनन्या, अमोलिका, अरुणिमा, रीता, आकांक्षा, दिव्या व शुभम द्वारा संस्थान के प्रतिष्ठापक व डायरेक्टर डॉ बीजू कुमार भागवती के निदेशन में राग हंसध्वनि में सरस्वती वंदना ‘बिहरती ब्रह्मनंदिनी’ प्रस्तुत किया गया । तबले पर बच्चों का साथ दिया सुमित मल्लिक और मनीष मिश्र ने ।

इसके पश्चात राहुल अवस्थी ने राग मारूबिहाग और भैरवी में ख़याल और भजन सुनाकर माँ सरस्वती का वंदन किया। हर्षित मिश्र ने तबले पर और श्रवण यदुवंशी ने हारमोनियम पर इनका साथ निभाया ।

कार्यक्रम में बनस्थली विद्यापीठ,राजस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुजीत देओघरिया ने राग विहाग, श्यामकल्याण व देस में वायलिन वादन कर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इनके साथ तबले पर रहे लखनऊ के नामचीन कलाकार सारंग पाण्डेय ।

कार्यक्रम के पश्चात कलाकारों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया ।

वेदवादिनी स्कूल ऑव इंडियन म्यूजिक के प्रिंसिपल मालक्ष्मी बरठाकुर और दीपक सिंह ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *