Getting your Trinity Audio player ready...
|
“आवश्यक खनिज पोषक तत्व : पौधों में कमी और प्रबंधन” पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित”
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज ने बीएससी के छात्रों के लिए “आवश्यक खनिज पोषक तत्व : पौधों में कमी और प्रबंधन” पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया जिसमे विषय विशेषज्ञ के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर, डॉ० जी सी पाठक ने इस विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. अपने प्रस्तुतीकरण में प्रोफेसर पाठक ने आवश्यक खनिज पोषक तत्वों पर प्रकाश डालते हुए पौधों की वृद्धि एवं विकास में इनका महत्त्व रेखांकित किया. इस अवसर के संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने छात्र छात्राओं को वनस्पति विज्ञान में ज्यादा से ज्यादा शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर (उच्च शिक्षा) डॉ० नवीन कुलश्रेष्ठ और सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) श्रीमती निष्ठा शुक्ला ने प्रोफेसर पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया।