Getting your Trinity Audio player ready...
|
दिलजीत दोसांझ के ‘नैना’ में बादशाह के साथ तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने स्क्रीन पर मचाया धमाल
राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘क्रू’ का पहला ट्रैक ‘नैना’ आखिरकार रिलीज़ हो चुका है। ये गाना जैसे ही प्ले होता है, दिलजीत की दिल छू लेने वाली आवाज़ श्रोताओं को ताल और मेलोडी की दुनिया में ले जाती है, जबकि बादशाह का सिग्नेचर रैप ट्रैक को और भी जोश से भर देता है। साफ है दिलजीत और बादशाह साथ में एक माहौल बनाते हैं जिसका जादू हर किसी पर चलेगा और जो ‘नैना’ को इस साल फैन्स के लिए बेस्ट एंथम गीत बनाता है। फिल्म के मेकर्स ने स्निपेट्स के साथ फैन्स को इसकी एक झलक दी है जिससे इस प्रमोशनल गाने को लेकर हर तरफ हलचल मच गई है। इस म्यूजिक वीडियो में फिल्म की तीनों लीड एक्ट्रेसेज तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बेहद हॉट लग रही हैं। यह गाना दिलजीत दोसांझ और बादशाह के सहयोग का प्रतीक है, जिन्होंने हमें पूर्व में भी बेहतरीन ट्रैक दिए हैं। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय