Getting your Trinity Audio player ready...
|
*निलंबित शिक्षक की 10 दिन में बहाली ना होने पर बीएसए कार्यालय पर होगा धरना*
अयोध्या (क्राइम रिपोर्टर) संतोष कुमार।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति, ब्लॉक इकाई तथा संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक प्रेस क्लब में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने तथा संचालन जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने किया। बैठक में संगठन के तारुन ईकाई के मंत्री प्रवेश कुमार के निलंबन पर विचार विमर्श किया गया एवं सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि 10 दिवस के भीतर तारून ब्लॉक के मंत्री प्रवेश कुमार की बहाली एवं चयन वेतनमान की पत्रावलियों का निस्तारण सेवा पंजिकाओं का परीक्षण जो गुम हुई है या उपलब्ध नहीं हो रही है उनके बारे में जानकारी के साथ ही अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो शिक्षक संघ प्रकरण से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए बीएसए कार्यालय पर धरना देगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय व संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी महोदय का होगा।
बैठक में अजय सिंह,आरिफ खान, अनिल सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, सत्येन्द्र गुप्त, समीर सिंह,महेंद्र यादव,मो गयास, संतोष यादव, अरविंद पाठक,पंकज पांडेय,संजय सिंह, सिकंदर सिंह, उद्धव श्याम तिवारी,प्राणेश रावत,संचराज वर्मा, विद्या यादव,हरिओम सिंह, विनय गुप्ता, कृपाशंकर वर्मा, विजय शुक्ला, सत्येन्द्र पाल सिंह ‘पिंटू ‘,सौरभ यादव,सीमा सिंह, हरिशंकर पांडे ,राम सुरेश,आलोक, पप्पू कुमार,के के पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।