Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा 05 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान व घटना में प्रयुक्त कार बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं० 47/2024 धारा 380 भादवि के वांछित चोरों को आज दिनांक 11.03.2024 को थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा रात्रि समय 03.08 बजे, SSB बिल्डिंग के पास शहीद पथ अण्डर पास के नीचे गोमतीनगर लखनऊ से मुकदमा उपरोक्त में वांछित चोर/अभियुक्तगण 01. अरविन्द कुमार पुत्र बसन्त लाल निवासी त्रिवेदीगंज मानपुर थाना थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी हालपता शाहखेडा किराये का मकान दिनेश कुमार थाना सुशान्त गोल्फ सीटी जनपद उम्र करीब 24 वर्ष 02. अंकित यादव पुत्र राकेश यादव निवासी शाहखेड़ा अर्जुनगंज थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखन उम्र करीब 19 वर्ष 03. संजय यादव उर्फ अजीत पुत्र गनेश यादव निवासी शाहखेड़ा अर्जुनगंज PS सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 04. सुजीत यादव पुत्र स्व० सुरेश यादव निवासी कुलीखेड़ा अर्जुनगंज थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष 05. मकदूम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला नालापार दक्षिणी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी हाल पता अमूल डेयरी के पास कबाडी की दुकान PS सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ को घटना में प्रयुक्त कार सं0 UP32KZ6529 स्विफ्ट मारूति के साथ कार की डिग्गी से 02 अदद लोहे की जाली साईज तथा विभिन्न साइजो के लोहे की रिंग 05 पीस व कटपीस सरिया 149 पीस व 1500/- रूपये बरामद करके हिरासत पुलिस में लेकर दाखिल किया गया। मुकदमा उपरोक्त के घटना में प्रयुक्त कार सं0 UP32KZ6529 स्विफ्ट मारूति को धारा 207 एमवी एक्ट में व उक्त अभियोग में धारा 411/413 भादवि की बढोत्तरी करते हुए बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अपराध का संक्षिप्त विवरणः अज्ञात चोरों द्वारा बेलवेडर 2 बेसमेन्ट शालीमार वन वर्ल्ड थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से जाली व लोहे की सरिया व अन्य लोहा कबाड़ चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिनांक 10.03.2024 को वादी श्री अखिलेश यादव पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम जिन्दाना थाना माल जनपद लखनऊ के लिखित प्रा०पत्र पर थाना गोमतीनगर विस्तार पर मु0अ0सं0 047/2024 धारा 380 भादवि बनाम वाहन सं UP 32 KG 6529 पर सवार 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था।
अपराध कारित करने का तरीका- अभियुक्तगण 01. अजीत यादव 02. अंकित यादव 03. अरविन्द 04. सुजीत यादव द्वारा खाने पीने व अपने शौक पूरा करने के लिए लोहे की रिंग जाली सरिया आदि चारो लोग ने मिलकर शालीमार वनवर्ल्ड से बीती रात बेसमेन्ट से अपनी गाड़ी कार स्विफ्ट (वाहन संख्या UP32KZ6529) सफेद कलर पर चोरी कर लादकर ले जाकर मकदूम कबाड़ी को बेच देते है। चोरी का माल बेचकर आज पुनः चोरी करने की तैयार के साथ आये थे जिन्हे मगदूम कबाडी के साथ चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये पांचो व्यक्तियों द्वारा साथ मिलकर चोरी करना व चोरी का माल इनके कब्जे से बरामद हुआ है।