Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्टार्टअप महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे एकेटीयू के छात्र
– दिल्ली में 18 से 20 मार्च तक स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है आयोजन, पूरे देश से भाग ले रहे स्टार्टअप
–
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। नई दिल्ली के भारत मंडपम में 18 से 20 मार्च तक एसोचैम की ओर से आयोजित स्टार्टअप महाकंुभ में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रतिभाग करेंगे। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने संबद्ध संस्थानों को कार्यक्रम में छात्रों के प्रतिभाग करने के लिए एक फैकल्टी के साथ नॉमिनेट करने का निर्देश दिया है। इसमें बुंदेलखंड और पूर्वांचल के संस्थानों के छात्रों को कार्यक्रम में जाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। संस्थानों को 14 मार्च तक प्रतिभाग करने वाले छात्रों और एक फैकल्टी को नॉमिनेट करना होगा।
सरकार की ओर से देश में स्टार्टअप और इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम और क्षमता का उत्सव मनाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का थीम भारत इनोवेट है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देश भर के स्टार्टअप प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान मेंटॉरशिप, पिच कम्प्टीशन, लीडरशिप टॉक, पैनल डिस्कशन, कार्यशाला सहित अन्य कई तरह के आयोजन होंगे। जिससे कि भविष्य के उद्यमी तैयार हो सकें। कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा स्टार्टअप, एक हजार से ज्यादा इंवेस्टर्स, 500 से ज्यादा इन्क्युबेट्स सहित कई देशों के प्रतिनिधि, बिजनेसमैन हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में स्टार्टअप को एक दूसरे से जुड़ने का भी मौका मिलेगा। इस लिए स्टार्टअप महाकंुभ एकेटीयू के छात्रों के लिए बेहद अहम है।
विश्वविद्यालय भी पूरे प्रदेश में स्टार्टअप और इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में लगातार प्रयास कर रहा है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय से जुड़े सभी संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने की पहल की जा रही है। ताकी हर क्षेत्र से स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए छात्र आगे आ सकें। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से समय-समय पर स्टार्टअप के लिए कार्यक्रमों का आयोजन इनोवेशन हब के नेतृत्व में किया जा रहा है।