Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस के मुताबिक आज दिनांक-12.03.2024 को थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा 02 अदद मोटर साइकिल बरामद करते हुए 04 नफर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए थाना पुलिस ने कहा कि
आज दिनांक 12.03.2024 को थाना मड़ियाँव पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित वारंटी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में जीएसआई पावर हाउस चौराहे के पास मौजूद थी कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि चार अज्ञात व्यक्ति जो 2 मोटरसाइकिल से किसी अप्रिय घटना को अन्जाम देने के उद्देश से सेक्टर क्यू चौराहे के पास बने सार्वजनिक शौचालय के पास 2 मोटरसाइकिल के साथ खड़े है इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले मुखबिर को साथ लेकर सेक्टर क्यू चौराहे से कुछ दूर पर ही आकर खड़े हो गये और तभी मुखबिर खास द्वारा दूर 2 मोटरसाइकिल के साथ खड़े चार अज्ञात व्यक्तियो कि ओर इंशारा कर के बताया की साहब ये वही व्यक्ति खड़े है जो किसी गंभीर घटना करने के फिराक में है तब हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्ध व्यक्तियो के ओर आगे बढे तो पुलिस वालो को सामने आता देख चारो संदिग्ध व्यक्तियो ने भागने का प्रयास किया तभी हम पुलिस वालो द्वारा सिखलाये गये तरीके से एक बारगी दबिश दे कर घेरकर चारो संदिग्ध व्यक्तियो को दो मोटरसाइकिल से साथ पकड़ लिया पकड़े गये पहले व्यक्ति से नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो० अरजू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी-मड़ियाव गाँव थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ उम्र-22 वर्ष बताया, दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संदीप पुत्र राम प्रसाद निवासी- छोटा पंहाडपुर सेक्टर जे थाना थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष बताया, तीसरे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अकीबुल पुत्र कुद्दूश निवासी-मूल पता-ग्राम खूरा बारी सरेली बरपटा रोड़ थाना बरपटा जनपद- गुहाटी असम हालपता पुरनिया पुल के पास झापड़ी थाना अलीगंज जनपद लखनऊ उम्र 26 वर्ष बताया तथा चौथे व्यक्ति से नाम पता पुछते हुए जामा तलीशी ली गयी तो उसने अपना नाम आकाश पुत्र राजेश निवासी-मूल पता ग्राम – वेहटा मुर्तजा बक्श थाना बघौली जनपद हरदोई हाल पता – मुबारपुर थाना सैरपुर जनपद लखनऊ उम्र-25 बर्ष बताया चारो संदिग्ध व्यक्तियो के पास दो मोटरसाइकिल जिसका विवरण निम्न है- 1- हिरोहोण्डा स्पलेडर काले रंग जिसका नम्बर UP32DK1057 चेसिस नम्बर-MBLHA10ADA9K00626, इंजन नम्बर-HA10EHA9K00712,2-हिरो स्पलेडर प्लस काला रंग बिना नम्बर प्लेट है जिसका चेचिस नम्बर-MBLHAW117LHK82802 इंजन नम्बर- HA11EVLHKC2697 अंकित है जिसके सम्बन्ध में मोबाइल चालन ऐप से जानकरी करने पर पता चला की गाडी नम्बर UP32LS6252 है की बरामद हुयी। चारो सन्दिग्ध व्यक्तियो से पास दोनो मोटर साइकिलो के सम्बन्ध में पूछा गया तो घबरा कर चुप हो गये कड़ाई से पूछने पर बताया की साहब यह दोनो मोटरसाइकिल हम चारो लोगो ने अलग-अलग जगह से चोरी की थी स्थान के बारे में पूछने पर बताया कि एक मोटरसाइकिल जानकीपुरम व एक मोटर साइकिल फैजुल्लागंज से चुराया था जिसे हम चारो लोग बेचने के फिराक में आज घूम रहे थे तभी आप लोगो ने हमे पकड़ लिया हम लोग मोटर साइकिल चोरी कर राह चलते लोगो को औने पौने दाम पर बेच देते है उससे जो पैसा मिलता है उसे हम लोग नशा और शौक करने में खर्च कर देते चारो अभियुक्तगणो को मोटरसाइकिल चोरी करने के जुर्म से अवगत कराते हुएगिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशो निर्देशो का पूर्णतय पालन किया गया। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभिगण उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है। जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आलोक कुमार चौधरी,उप निरीक्षक अकबर अली, हेड कांस्टेबल मिथलेश गिरी,
कांस्टेबल ओम प्रकाश थाना मड़ियांव लखनऊ शामिल रहे।