सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार्यशाला में एसडीएम ने सिखाए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के गुण

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर।

मुंगराबादशाहपुर के ब्लॉक सभागार में आज एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें भारतीय चुनाव आयोग द्वारा सम्पादित कराए जाने वाले लोकसभा चुनाव में तैनात हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उक्त प्रशिक्षण में डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सहायक रिटर्निग अधिकारी के द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर को उनके दायित्व से एवं कार्यों से परिचित कराया। सेक्टर मजिस्ट्रेट लोगों को बताते हुए कहा गया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में उनकी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। मतदान बूथ के क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव , मोहल्ला, क्षेत्रों का विधिवत सर्वेक्षण उनके द्वारा कर लिया जाए। जिससे कि क्षेत्र में अगर किसी प्रकार का चुनाव को प्रभावित करने वाला व्यक्ति या समूह मिलता है तो चुनाव से पूर्व उस पर कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके, जिससे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके । साथ ही बूथ तक परिवहन का रास्ता भी देख ले, अगर उसमें किसी प्रकार की दिक्कत हो तो अवगत कराते हुए कम्युनिकेशन प्लान एवं यातायात चार्ट में यथासंभव शुद्धिकरण कर लिया जाए। बूथ का भी भ्रमण कर लिया जाए। जिस की मूलभूत आवश्यकताओं के विषय में भी एक चेकलिस्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट दे दें। अगर किसी प्रकार की कमी है तो उसकी ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन कमियों को स-समय सही कराया जा सके । साथ ही 80 प्लस उम्र के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, महिला मतदाता एवं विप वॉटर जैसे सांसद, विधायक अध्यक्ष सदस्य गण अन्य मंत्री कारण वी किसी सम्मान से नवाजे गए विशिष्ट जन का नाम सूची से ना काट पाए तथा उनको मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए भी आग्रह कर लिया जाए साथ ही यह सुनिश्चित कर ले कि, बीएलओ एवम सुपरवाइजर व अन्य के द्वारा जो मतदाता सुचिया संबंधित क्षेत्र में पढ़ी जानी थी वह पढ़ ली गई है । उन्होंने आशा व्यक्त कीया कि आप लोग सभी पूर्ण मनोयोग से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को करने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। । उक्त ट्रेनिंग में डिप्टी कलेक्टर प्राजक्ता त्रिपाठी , तहसीलदार मछलीशहर, बीडीओ बदलापुर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवम चुवाव संबंधी अपने अनुभवों को भी साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *