श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

15 मार्च- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

एहि तन कर फल बिषय न भाई।
स्वर्गउ स्वल्प अंत दुखदाई ।।
नर तनु पाइ बिषय मन देहीं ।
पलटि सुधा ते सठ बिष लेहीं ।।
( उत्तरकांड 43/1)
राम राम 🙏🙏
राज्याभिषेक उपरांत एकबार राम जी ने सभी अयोध्यावासियों को बुलाया और कहा कि यदि मेरी बात अच्छी लगे तो पालन करो । इस शरीर को पाने का फल विषय भोग नहीं है । विषय भोग तो स्वर्ग का भी कम है और अंत में दुख देने वाला है । मानव शरीर पाकर जो इसे विषयों में लगाते हैं वे मूरख अमृत को बदल कर विष ले लेते हैं ।
हम सब विषय भोग में लगे हुए हैं, परिणाम में कितना दुख पा रहे हैं भलीभाँति जानते हैं पर मानते नहीं हैं । विषय विष है । बस इसे राम में लगाने की ज़रूरत है । राम अमृत हैं , राम सुख हैं , राम अपरिमित आनंद हैं । अतएव अपने को राम जी में लगाकर अपने जीवन को विषमय नही अमृतमय बना लें । अस्तु! श्रीराम जय राम जय जय राम 🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *