Getting your Trinity Audio player ready...
|
होली के रंग गुलाल के संग सीजन-1 कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, गुलाल संग खेली फूलों की होली
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रविवार को पुरनिया स्थित एक निजी रेस्टोरेन्ट में प्रतिभा केसरवानी और मीनाक्षी अग्रवाल के द्वारा प्री होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम होली के रंग गुलाल के संग का सीजन वन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की झांकी का प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं के संग फूलो की होली भी खेली गई। वहीं इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल और प्रतिभा केसरवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम बिना किसी संस्था के बैनर तले आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि इससे पहले भी हम लोगो ने मिलकर बड़े ही उत्साह के साथ डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग भी किया था। मीनाक्षी और प्रतिभा ने बताया कि रविवार को हमारी संस्कृति हमारी धरोधर के तहत होली के रंग गुलाल के संग का सीजन वन की थीम बेटी आपकी धन लक्ष्मी और विजय लक्ष्मी रही। उन्होने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन को निभाते हुए महिलाए घर के अंदर ही कैद होकर रह गई है, ऐसे में इस तरह के आयोजन से उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गुलाल उड़ाकर धूमधाम से प्री होली सेलिब्रेशन मनाया। तो वहीं इस मौके पर सभी महिलाओं ने होली गीतो पर जमकर डांस भी किया। इस मौके पर आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल व प्रतिभा केसरवानी के साथ रेनू, कनक, प्रियांशी, सानवी, नीलम, मनीषा, शोभना व स्वेता समेत अन्य महिलाए मौजूद रही।