Getting your Trinity Audio player ready...
|
महिला एवं पुरुषों के होली गायन का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। महानगर रामलीला समिति के तत्वावधान में अयोजित एक बृहद महिला एवं पुरुषों के होली गायन का आयोजन संपन्न हुआ। लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों द्वारा शिरकत की गई । समिति के महासचिव हेम पंत ने बताया कि महिलाओं में पंत नगर से पिंकी लोहनी और हेमा डोलियां के दल, कल्याण पुर से दीपा बिष्ट, गीता सत्यवली, लीला जोशी के दल, विकासनगर से नंदा रावत के दल इंद्रा नगर से दीपा पंत, दीपा मिश्रा, बीना तिवारी, दिप्ती जोशी के दल महानगर से हेमा जोशी, भारती पांडे, भावना लोहनी, चित्रा पांडे, के दल ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से महानगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित होली गायन के कार्यक्रम में शमा बांध दी । महिलाओं की होली का शुभारंभ प्रसिद्ध गायिका श्रीमती विमल पंत ने गणेश जी की बंदना से किया। महिलाओ के होली गायन के बीच भाविनी बहुगुणा ने एक शास्त्रीय होली गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। दिनेश पांडे जी के निर्देशन में सरस संगीत सृजन फाउंडेशन के बच्चो ने अपनी दो प्रस्तुतियों देकर सबको रोमांचित कर दिया। उसके बाद पुरूषों की होली आरंभ हुई जिसमें श्री गोपाल जोशी और गिरीश बहुगुणा ने रागनियों पर आधारित होली सुनाई। पहाड़ की पारंपरिक खड़ी होली में सुन्दर पाल सिंह बिष्ट,किशोर कोठारी, प्रकाश पांडे, के एन पांडे, रमेश उपाध्याय, गोबिंद बोरा, शंकर पांडे, राजेश भट्ट, ब्रिज मोहन जोशी, गोपाल गैलाकोटी, गोकुल उप्रेती, ज्ञान पन्त, वीरेंद्र जोशी, एन सी त्रिपाठी सहित अनेक कलाकारों नेअपनी गायकी से पहाड़ो की याद ताजा कर दी संगीत में मनोज मेहता ने ढोलक पर, दीवाकर राव ने तबले पर संगत की। इस अवसर पर आकाशवाणी के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी प्रतुल जोशी,पर्वतीय महापरिषद के संरक्षक एन .के.उपाध्याय,मुख्य संयोजक ठाकुर सिंह मनराल, अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, संयुक्त सचिव एन.के.पाठक, वरिष्ठ कलाकार ख्याली सिंह काड़ाकोटी, आनन्द कपकोटी सहित पर्वतीय म्महापरिषद के पदाधिकारी एवं उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चन्द्र पन्त एवं महासचिव भरत बिष्ट अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे तथा पर्वतीय महासभा के पी एस भंडारी एवं अनुपम भंडारी ने कार्यक्रम का आनंद लिया।कार्यक्रम के अन्त में महानगर रामलीला समिति
के अध्यक्ष श्री ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से पूरे कार्यक्रम को जिम्मेदारी से सम्पन्न कराने वाले पदाधिकारियों जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंत, मुख्य संयोजक गिरीश जोशी, संयोजक दीपक पांडे(दीनू), कोषाध्यक्ष नीरद लोहनी कार्यक्रम के प्रभारी महेन्द्र पंत, देवेन्द्र मिश्रा, दीपेश त्रिपाठी, नीरज लोहनी, आनंद सिंह बिष्ट, कुणाल पंत, हिमांशू मिश्रा, तारा चंद जयसवाल, तारा दत्त जोशी, संजय पांडे, पंडित हरीश तिवारी, बलवंत देवरी सर्वजीत सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रमों के बीच में सभी ने आलू के गुटके, भांग की चट्नी रायता, गुजिया, मटरी और चाय का आनंद भी लिया।