Getting your Trinity Audio player ready...
|
टी.बी.मरीजों को लिया गया गोद-“अमरनाथ मिश्र“
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी शाखा लखनऊ द्वारा राज्य शाखा कैसरबाग में महासचिव श्रीमती हेमाबिन्दु नायक उपसभापति अखिलेन्द्र शाही चेयरमैन ओ. पी. पाठक सचिव अमरनाथ मिश्र कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता की उपस्थिति में गोद लिये गये 29 टी.बी. मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया गया, पुष्टाहार में मुख्य रूप से एक किलो भुना चना, एक किलो चने का सत्तू,. एक किलो गुड., एक किलो मंूगफली का दाना, एंव एक किलो का बार्नबिटा का डिब्बा, प्रत्येक मरीज को दिया गया।
महासचिव हेमाविंदू नायक जी ने कहा क्षय रोग ला इलाज नहीं है मात्र 6माह के एलाज से सभी मरीज़ ठीक हो जाते है आप लोग जागरूक रहे मास्क अवस्य पहने खाँसते छींकते समय मुँह पर रूमाल लगाए।
चेयरमैन ओ. पी. पाठक जी ने मरीजो के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की। सचिव अमरनाथ मिश्र जी ने बताया कि बलरामपुर हास्पिटल से 20 मरीज, ठाकुरगंज टी. बी. अस्पताल से 09, मरीजों को गोद लिया गया जिन्हें लगातार 6 माह तक निःशुल्क पुष्टाहार वितरित किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से हेमाविंदू नायक ओपी पाठक अमरनाथ मिश्र नवीन गुप्ता रूपकुमार शर्मा ऋतुराज रस्तोगी मनीष शुक्ल कार्तिका माथुर आशा सिंह सफ़िकुल राजा आदि लोग उपस्थित रहें।