Getting your Trinity Audio player ready...
|
क्राइम/ सर्विलांस टीम (डी० सी०पी० उत्तरी) व थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम ने स्पेंसर वेयर हाउस बेहटा में हुयी चोरी की घटना से सम्बन्धित 05 शातिर अभियुक्तों
को किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। क्राइम/ सर्विलांस टीम (डी० सी०पी० उत्तरी) व थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्पेंसर वेयर हाउस बेहटा में हुयी चोरी की घटना से सम्बन्धित 05 शातिर अभियुक्तों को चोरी गये ग्रोसरी के सामान, LED TV आदि सामान ( कीमत करीब 8 लाख के रूपये) व घटना में प्रयुक्त एक अदद डाला, 02 अदद देशी अवैधतमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर विकास कुमार जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा नितीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा स्पेंसर वेयर हाउस बेहटा में हुयी चोरी की घटना से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तगण को चोरी गये ग्रोसरी के सामान, LED TV आदि सामान कीमत करीब 8 लाख के सामान व घटना में प्रयुक्त एक अदद डाला, व 02 अदद देशी अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर के साथ दिनांक 20.03.2024 को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी ने कहा कि दिनांक 08/09.03.2024 की रात्रि में बेहटा पेट्रोल पम्प के पीछे स्पेंन्सर्स रिटेल लिमिटेड के वेयर हाउस के पीछे की दीवाल में कुछ अज्ञात चोरो द्वारा सेंधमारी कर वेयर हाउस से ग्रोसरी के सामान, LED TV आदि सामान चोरी कर ले जाने की घटना कारित किये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना गुडम्बा पर अभियोग अंतर्गत धारा 380/457 भादवि0 का पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की सुरागरसी-पतारसी के क्रम में दिनांक 20.03.2024 को सर्विलांस/क्राइम (डी०सी०पी० उत्तरी) टीम तथा थाना गुडम्बा की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियोग से सम्बन्धित चोरी किये गये ग्रोसरी के सामान, LED TV आदि सामान व घटना में प्रयुक्त एक अदद डाला तथा अभियुक्तगण के पास से दो अदद देशी अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करते हुए उनका नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम पता 1. नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र बिंद्रा प्रसाद निवासी धरेंपुर कुरखिला थाना देवा जिला बाराबंकी उम्र 39 वर्ष, 2. मनोज कुमार पुत्र सत्रोहन लाल निवासी धरेपुर कुर्खाला थाना देवा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 35 वर्ष, 3. राम मोहन मौर्या पुत्र राम प्रवेश मौर्या निवासी धौरमऊ गोरखपुरी बंगला थाना देवा जिला बाराबंकी उम्र 25 वर्ष, 4. कृष्ण मोहन मौर्या पुत्र राम प्रवेश मौर्या निवासी धौरमऊ गोरखपुरी बंगला थाना देवा जिला बाराबंकी उम्र 27 वर्ष, 5. लतीफ पुत्र हनीफ निवासी सालेहनगर थाना देवा जनपद बाराबंकी उम्र 48 वर्ष बताये जिनके द्वारा उपरोक्त घटना कारित किये जाने की बात स्वीकार किया गया तथा अभियुक्तगण के जामा तलाशी से अभियुक्त नरेन्द्र कुमार व मनोज कुमार उपरोक्त के पास से एक- एक अदद देशी नाजायज तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इसका प्रयोग वह लोग लोगो को डराने धमकाने के लिए प्रयोग करते हैं। अभियुक्तगण को उनके द्वारा कारित अपराध से अवगत कराते हुए समय 23.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्तगण नरेन्द्र कुमार व मनोज कुमार के विरुद्ध मु0अ0सं0 94/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा हैं।