Getting your Trinity Audio player ready...
|
इस्कॉन मन्दिर, लखनऊ में चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस (गौर पूर्णिमा) महा महोत्सव भव्यता एवम् धूमधाम से मनाया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस (गौर पूर्णिमा) महा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ इस्कॉन, लखनऊ के आदरणीय अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा श्री चैतन्य महाप्रभु का अभिषेक एवं पूजन करके किया गया, जिसके बाद क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम संपन्न हुए गौर कथा के साथ ही भगवान का भजन, कीर्तन एवं नृत्य आदि हुआ l श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस सभी भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
गौर कथा में मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने बताया क़ी इस कलयुग में आज से करीब 500 वर्ष पहले भगवान श्रीकृष्ण स्वयं इस धरा पर श्री चैतन्य महाप्रभु के रूप में लोगों का कल्याण करने के लिए अवतरित हुए तथा उन्होंने हरिनाम संकीर्तन के महत्त्व को पूरे भारतवर्ष में फैलाया और उनके अनुसार “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे l यह महामंत्र सबसे ज़्यादा मधुर और भगवान को प्रिय है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके सेनापति के रूप में श्रील प्रभुपाद जी ने सम्पूर्ण विश्व में हरिनाम एवं हरे कृष्ण महामंत्र तथा श्री चैतन्य महाप्रभु जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार जनमानस में किया।
अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने सभी लोगों से अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र एवं गीता का स्वाध्याय करने के लिए कहा जिससे समस्त जनमानस का कल्याण होगा। साथ ही साथ उपस्थित मीडिया बन्धुओं को उनके सतत सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम कि समाप्ति पर सभी उपस्थित भक्तों ने स्वादिष्ट प्रसादम (भंडारा) का आंनद लिया l