Getting your Trinity Audio player ready...
|
रोजा इफ्तार हुआ आयोजित,एकता का संदेश देता है रमजान –आलोक गुप्ता
आज नगर के शिया इंटर कॉलेज के बगल में एक प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता आलोक गुप्ता समाज सेवी द्वारा इफ्तार कराया गया
।उपस्थित लोगों का स्वागत रोजा इफ्तार के आयोजक आलोक गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किया,विशिष्ट अतिथि रहे समाजसेवी रियाजुल हक ने उक्त मौके पर कहा कि इस तरीके के आयोजनों से दो अलग-अलग समुदाओ के लोगों के बीच में समन्वय बनता है, इससे आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम होता है।मुख्य अतिथि के रूप में शिया जामा मस्जिद के प्रबंधक एवं समाजसेवी अली मंज़र डेज़ी रहे उन्होंने कहा कि गंगा जमुना तहजीब की मिसाल यमदग्नि ऋषि की तपोभूमि जौनपुर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हमेशा रहा है,इसी कड़ी को मजबूत करते हुए आलोक गुप्ता ने जो आज माहे रमजान के पवित्र माह में रोजा इफ्तार का आयोजन कराया है यह प्रयास उनका जौनपुर की एकता व भाईचारे को और मजबूत करता है, उन्होंने आगे कहा कि रोजा इफ्तार हो या भंडारा यह धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ तन मन को भी स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका अदा करता है और एक दूसरे में आपसी प्रेम को प्रदर्शित करता है।इसी लिए आइये हम सब मिलकर इस माहे रमजान में अपने ईश्वर से यह प्रार्थना दुआ करें कि हमारा देश भारत में अमन चैन बना रहे और हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करें ,देश विकसित तभी हो सकता है जब सब लोग मिलजुल कर एक साथ देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करेंगे।