Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित गैंगलीडर समेत 02 शातिर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस के मुताबिक थाना चिनहट लखनऊ द्वारा मय हमराही अधि०/कर्मचारीगणो के दिनाँक 28.03.2024 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट के अभियोग मे वांछित गिरोह के गैंगलीडर समेत 02 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए थाना पुलिस ने कहा कि
उक्त सक्रिय गिरोह द्वारा फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से जमीनो पर कब्जा करने एवं फर्जी कागजात दिखाकर जमीन बेचने के नाम पर लोगो से अधिक मात्रा मे पैसा लेना तथा वापस मांगने पर उनसे मारपीट, गाली गलौज व धमकी देना तथा गैंग लीडर द्वारा अपने सदस्यो के साथ लोगो के खाली जमीन पर जबरन निर्माणकार्य कराकर अवैध कब्जा करने एवं अवैध तरीके से विक्री तथा धन उगाही का अपराध किया जाता है। इस गिरोह द्वारा डरा धमका कर उसकी जमीनो को जबरन हड़प कर फर्जी दस्तावेज के माध्यम से विक्री कर अवैध सम्पत्ति व अवैध धन अर्जित करने का भी अपराध किया जाता है। गैंगचार्ट मे उल्लेखित अ0सं0 659/2022 के आरोप पत्र मे विपक्षीगणों के विरुद्ध धारा 147/504/506 भादवि का अपराध प्रमाणित है जो गैंगलीडर अजीत कुमार सिंह के साथ मिलकर धन उगाही व अवैध कब्जा व प्लाट छोड़कर भाग जाने की धमकी देने तथा आर्थिक भौतिक लाभ के लिया किया गया है। उक्त गिरोह द्वारा लोगो का अधिक मात्रा मे पैसा लेकर अवैध रूप से धन अर्जित किया गया है। कमिश्नरेट लखनऊ के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो मे फर्जी तरीके से जमीन दिलाने के नाम पर व जमीन खरीदने के नाम पर लोगो को लाभ का लालच देकर अधिक मात्रा मे पैसै ले लिया जाता है तथा प्राप्त पैसै से अवैध सम्पत्ति अर्जित करने का गम्भीर अपराध किया जाता है तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर उसे मारना पीटना, गाली- गलौज करना व जान से मारने की धमकी देने तथा जरूरत पड़ने पर भय दिखाने का भी अपराध किया जाता है। उक्त गिरोह के आतंक तथा गुण्डागर्दी से डर बना रहता है इनके इस कृत्य से भय व्याप्त है उक्त गिरोह द्वारा लोगो को प्रताड़ित कर आर्थिक भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध किया जाता है।