*लखनऊ की धरा पर होगी बागेश्वर धाम सरकार की श्री राम कथा*
राजधानी लखनऊ में श्रीराम कथा का पाठ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 से 9 अप्रैल 2024 तक करेंगे।
सनातन धर्म को जगाने वाले और बताने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 अप्रैल 2024 को पहली बार लखनऊ की धरा पर पधार रहे हैं और यहां श्रीराम कथा कहेंगे।
यह जानकारी सह आयोजक प्रियंका सिंह रघुवंशी और व्यवस्था संयोजक देवेंद्र तिवारी (रिंकू जी) ने दी। उनका कहना है कि प्रभु श्रीराम की कथा में कथा वाचन के रूप में देश के माने जाने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पधार रहे हैं जिससे श्रीराम राम भक्त 5 से 9 अप्रैल 2024 तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो, वृंदावन में आकर श्रीराम कथा को सुन सकते हैं।