आधुनिक प्रणाली से लेस है इस बार का चुनाव अपराधी एवम अपराधिक प्रवत्ति पर नजर रख शांतिपूर्ण मतदान हेतु कटिवद्घ है प्रशासन : डॉ ज्ञान प्रकाश

Getting your Trinity Audio player ready...

*आधुनिक प्रणाली से लेस है इस बार का चुनाव अपराधी एवम अपराधिक प्रवत्ति पर नजर रख शांतिपूर्ण मतदान हेतु कटिवद्घ है प्रशासन : डॉ ज्ञान प्रकाश*

दैनिक देश की उपासना,
क्राइम ब्यूरो । धनंजय विश्वकर्मा

जौनपुर।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा मतदाता जागरूक महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता अभियान का अलग अलग स्थानों पर किया जा रहा है। सरकारी कार्मिक, रेहड़ी मजदूर, व्यापारी व आम जन तक इस अलख को जगाने का कार्य किया जा रहा है। उप जिला अधिकारी ने लोगो के मध्य जागरूक करते हुए कहा कि लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र निष्पक्ष शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने लिये ,आदर्श आचार सहिंता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार सहिंता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य से c-vigil सहित अन्य प्रकार के एप की सुविधा प्रदान की गयी है । C vigil एप के माध्यम से लाइव फोटो/वीडियो और एप के भीतर से आटो लोकेशन ही कैप्चर करता है, ताकि उड़न दस्ता टीम को समयबद्ध ढंग से कार्य करने के लिये डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। यह एप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम जनता द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत किये जाने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो उसको लेने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा KYC app तैयार किया गया है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा KYC app तैयार किया गया है, कि इसमें चुनाव लड़ रहे सभी वैध उम्मीदवारों के नाम, उनका संसदीय क्षेत्र, उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामले, उनकी आय व सम्पत्ति की जानकारी देखी जा सकती है।

साथ ही इस बार के चुनाव में एक नवीन प्रयोग किया गया है है इसमें मतदाता सूची के साथ वोटो की गिनती व चुनाव नतीजों की जानकारी के लिये Voter Turn Out (VTR) एप तैयार किया गया है, जिसमें देश की हर लोकसभा के नतीजों की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी। साथ हो राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिए सुविधा एप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनवाया गया है जिसके माध्यम से राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को किसी चुनावी कार्यक्रम की मंजूरी के लिये इस ऐप के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर रिटर्निंग आफिसर से अनुमति प्राप्त किया जा सकता है। यह एकल खिड़की प्रक्रिया पर आधारित होगा जिसमे संबंधित विभाग के लोग जुड़े होंगे। विद्यार्थी एवम जन लोग जो मतदाता बनना चाहते है फॉर्म 6 को भर कर मतदाता बन सकते है इसके लिए nvsp पोर्टल पर अथवा बीएलओ के पास फॉर्म जमा कर सकते है साथ ही इस पोर्टल पर जा कर अपनी सूचनाएं को भी जांच सकते है। वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा के दृष्टि इसे विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से मतदाता मतदाता सूची में नाम देखने से लेकर पोलिंग स्टेशन तक की सूचना प्राप्त कर सकता है। अगर किसी अर्ह नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है या किसी कारणवश कट गया है, तो इस एप से मतदाता सूची में फार्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने के लिये आवेदन किया जा सकता है।
निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम टोल फ्री नम्बर-1950 की सुविधा उपलब्ध है, जिस पर फोन करके निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है c-vigil, Know Your Candidate (KYC), voter helpline app, Voter Turn Out ( VTR) को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अथवा eci.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *