Getting your Trinity Audio player ready...
|
एसएसडी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस एस डी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा कृष्णा नगर में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया l आज के दिन वार्षिक परीक्षा फल का वितरण भी किया गया l प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंधक रामानंद सैनी,डायरेक्टर प्रशांत सैनी और विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य अध्यापकों ने छात्रों के साथ साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया l इस अवसर पर डायरेक्टर प्रशांत सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों को इस पुरस्कार को देने का मतलब है और अधिक मेहनत करना l उन्हें इतने से ही संतुष्ट नहीं होना है बल्कि अगली कक्षा में और अधिक मेहनत करके ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करने हैं l क्योंकि आज कंपटीशन का युग है इसमें केवल नंबर से ही काम नहीं चलता, वरन आपको ज्ञान प्राप्त करना है l जिसके लिए आपको अधिक से अधिक मेहनत करनी ही होगी l इसके अलावा प्रधानाचार्य शिवांगी मिश्रा, मधु अवस्थी तथा मंजू सैनी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा कठिन परिश्रम करने के लाभ बताए l