लखनऊ मण्डल में यू पी बोर्ड मूल्यांकन शत प्रतिशत पूर्ण

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ मण्डल में यू पी बोर्ड मूल्यांकन शत प्रतिशत पूर्ण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। 16 मार्च से प्रारम्भ हुए यू पी बोर्ड परीक्षा 2024 के मूल्यांकन का कार्य लगभग समापन की ओर अग्रसर है,
जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया की इस बार लखनऊ मण्डल ले सभी 6 जनपदों के प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र में प्रतिदिन की विशेष निगरानी के लिए जे डी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा की जा रही थी जिसमे एक एक मूल्यांकन केन्द्र द्वारा प्रतिदिन जाँची जा रही उत्तर पुस्तिकाओं का ब्यौरा लिया जा रहा था।
डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के सभी 6 जनपदों में भी शिक्षकों द्वारा शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन अवश्य किया गया किन्तु शिक्षकों ने तय समय सीमा में मूल्यांकन की गति को कभी भी कम नहीं होने दिया यही कारण है कि लखनऊ मण्डल में मूल्यांकन कार्य समय से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
जे डी माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने मण्डल के सभी डी आई ओ एस को समयबद्ध मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने की बधाई भी दी।
लखनऊ मण्डल के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 6 जनपदों में कुल मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की जनपदवार संख्या निम्नलिखित है –
लखनऊ जनपद में 5 मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 607450 (छे लाख सात हजार चार सौ पचास) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ
सीतापुर जनपद में 4 मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 355675 (तीन लाख पचपन हज़ार छे सौ पचहत्तर) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
उन्नाव जनपद में 4 मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 299579 (दो लाख निन्यानवे हज़ार पांच सौ उन्यासी) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
रायबरेली जनपद में 4 मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 346087 (तीन लाख छियालीस हज़ार सत्तासी) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ
हरदोई जनपद में 3 मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 453613 (चार लाख तिरपन हजार छे सौ तेरह) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ
लखीमपुर खीरी जनपद में 3 मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 354164 (तीन लाख चौव्वन नहर एक सौ चौंसठ) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस प्रकार लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों में यू पी बोर्ड की कुल 2416568 (चौबीस लाख सोलह हजार पांच सौ अड़सठ) उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य दिया गया था जिसको सफ़लता पूर्वक पूर्ण कर लिया गया है,
अब सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर उप प्रधान परीक्षकों(डी0एच0 ई0) तथा सहायक परीक्षकों से नियमानुसार उनके पावना पत्र भरवाकर प्राप्त किये जा रहे हैं,जिससे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज कार्यालय द्वारा सभी को नियमानुसार उनके मूल्यांकन पारिश्रमिक प्रदान किये जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *