Getting your Trinity Audio player ready...
|
वेद कथा एवं भजन कार्यक्रम सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
रुड़की,हरिद्वार। आर्य समाज, सुभा गंज , बीटी गंज के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऋषि बोध उत्सव एवं महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 220 वी जन्मदिवस की शुभ अवसर पर वेद कथा एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम 29 मार्च 2024 , 31 मार्च 2024 तक संपन्न हुआ इस उत्सव का समापन आर्य उपवन मे संपन्न हुआ।
इस धार्मिक उत्सव में वैदिक प्रवक्ता डॉ वेद पाल जी की विचारों का उपस्थित श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ उठाया वही दूसरी भजनों उपदेशक मोहित शास्त्री जी के वैदिक भजन को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध गए ।
समापन समारोह पर यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें पुरोहित बलवंत सिंह ने वैदिक मंत्र के साथ यज्ञ संपन्न कराया। जजमान में रजनीश परिवार ने भूमिका निभाई। यज्ञ कार्यक्रम में अमरेश, पवन, सोनिया, आलोक दिवेदी, मेनका आर्य, ममता आर्य,
परिवार ने सहयोगी की भूमिका निभाई।
आर्य समाज प्रधान भीष्म गिरी गोस्वामी, उप प्रधान विजय सिंह वर्मा, मंत्री सतपाल सिंह, उप मंत्रीन राजकुमार अनेजा, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार आर्य, मनोज कुमार शर्मा ने सही लोगों का आभार प्रकट किया।
अंत में ऋषि लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हरि सिंह, शुभम आर्य, वेद पाल, पवन कुमार, नरेश, डॉ ओमप्रकाश अत्री, डॉ अरुण कुमार त्यागी, राकेश कुमार, सतीश कुमार पाल, सीमा मित्तल, हर फूल सिंह राठी, माता मित्तल, भूषण लाल, डॉ आलोक कुमार, पवन राणा, विशाल रायन आदि ने प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभाई ।
सभा का संचालन मंत्री सतपाल सिंह ने किया।