आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) का अनुपालन कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपद / कमिश्नरेट में की गई कार्यवाही

Getting your Trinity Audio player ready...

आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) का अनुपालन कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपद / कमिश्नरेट में की गई कार्यवाही

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 16.03.2024 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) के प्रवर्तन सम्बन्धी घोषणा की गई। आदर्श आचार संहिता का संपूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर से कई दिन पूर्व से ही योजनाबद्ध रूप से तैयारी प्रारम्भ कर दी गई थी। इस क्रम में मुख्यालय स्तर पर चुनाव प्रकोष्ठ का गठन करते हुए समस्त जनपदो को समुचित निर्देश व मार्गदर्शन सिद्धांतों से संबंधित बुकलेट प्रेषित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व गोष्ठियों के माध्यम से सभी जनपद / कमिश्नरेट में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु की गई कार्यवाही की निरन्तर समीक्षा की जा रही है।

दिनांक 16.03.2024 के पश्चात आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन व अनुपालन में समस्त जनपद / कमिश्नरेट द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-

• आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) के उल्लंघन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर विधिसम्मत् कार्यवाही करते हुए जनपद/कमिश्नरेट कानपुर देहात, फतेहगढ़, फतेहपुर, इटावा, जालौन, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चन्दौली, अम्बेडकरनगर, संभल, बिजनौर, अमरोहा के सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में 30 प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विवेचनात्मक व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

• दिनांक 16.03.2024 से अब तक विभिन्न लोक संपत्तियों से 8,83,858 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटवाये गये तथा 4,70,472 Defacement Removal (विरूपण) की कार्यवाही की जा चुकी है।

• दिनांक 16.03.2024 से अब तक विभिन्न निजी संपत्तियों से 6,33,067 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटवाये गये तथा 3,26,496 Defacement Removal (विरूपण) की कार्यवाही की जा चुकी है।

• समस्त जनपद/कमिश्ररेट में 2,360 नाका, 486 क्यू. आर.टी., 1,519 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा

1,127 स्टेटिक सर्विलांस टीमों का गठन कर निरन्तर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। जनपदीय पुलिस तथा उक्त टीमों द्वारा दिनांक 16.03.2024 से अब तक 3,129 अवैध शस्त्र, 3,422 कारतूस, 47 किग्रा विस्फोटक पदार्थ, 145 बम तथा 67 अवैध शस्त्र कारखानों की बरामदगी की कार्यवाही की गयी है।

• 2,734 व्यक्तियों को शान्तिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है, तथा 11,819 व्यक्तियों को शान्ति बनाये रखने हेतु पाबन्द मुचलका किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
• लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रदेश के समस्त जनपद / कमिश्नरेट में प्रवर्तन टीमों द्वारा रू0 7.38 करोड़ नगद, रू0 6.86 करोड़ मूल्य की अवैध शराब, रू0 24.95 करोड़ मूल्य की अवैध ड्रग्स तथा 20 लाख रूपये मूल्य की अन्य मूल्यवान धातु बरामद की गयी है।
आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) का पूर्ण अनुपालन व प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से समस्त जनपद/कमिश्नरेट से समन्वय स्थापित करते हुए निरन्तर कार्यवाही का अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *