Getting your Trinity Audio player ready...
|
पवनार आश्रम में पंद्रहवें नंदिनी लोकमित्र शिविर की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना से हुई: रमेश भैया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
वर्धा। पवनार आश्रम में पंद्रहवें नंदिनी लोकमित्र शिविर की शुरुआत साढ़े चार बजे की प्रातः कालीन प्रार्थना से हुई। सबेरे छः बजे से ज्योत्सना दीदी ने 15 राज्यों की प्रतिभागी बहनों को मंदिर में रहने वाली दीदी।लोगों से परिचय उनके आवास पर ही जाकर कराया। यह परिचय श्रंखला गौतम भाई जी से शुरू करके गंगा दीदी,मीनू दीदी,बाल विजय भाई ,यूरेको दीदी, तारा दीदी, दया दीदी,रेखा दीदी कालिंदी दीदी पद्मा दादी, कंचन बहन, उषा दीदी, शीला।दीदी, मैथिली, ज्योति दीदी ललिता बहन प्रवीणा दीदी, भाविनी बहन, नलिनी बहन, मनोरमा बहन, नीलू दीदी , से मिलवाया। गौशाला रसोई बाबा कुटी भरत राम मंदिर भी ले गईं। सात बजे स्वल्पाहार अन्नपूर्णा में किया।
प्रातः 9 बजे प्रथम सत्र की।शुरुआत नाम माला और वैष्णव जन तो तेने कहिए से बाबा कुटी के सामने हुई। ब्रह्मविद्या मंदिर पवनार की उषा दीदी का अद्भुत संबोधन सप्त शक्ति और विशेषकर वाणी पर हुआ। महिला आश्रम वर्धा की प्राचार्य गीता गुप्ता दीदी ने दिया। इसके बाद के सत्र विष्णुसहस्त्रनाम के बाद 11 बजे से ब्रह्मविद्या मंदिर की स्थापना का उद्देश्य शीला दीदी के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।