Getting your Trinity Audio player ready...
|
मतदान के दिन प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (रजि .)भारत, के तत्वावधान में वृन्दावन में स्थित ज्ञान सरोवर विधालय में उत्तराखंड समाज द्वारा श्री प्रताप सिंह जंगलिया जी की अध्यक्षता में “पारम्परिक होली मिलन समारोह ” काफी हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें लखनऊ में रह रहे समाज की सेवा में कार्य कर रहे डाक्टर ,इंजीनियर, पत्रकार ,समाज सेवा करने वालोँ को सम्मानित किया गया। जिसमे अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के संस्थापक भवान सिंह रावत , मोती लाल नेहरू मेमोरियल सोसायटी के महामंत्री राजेश सिंह,पी जी आई के डॉ कमलेश , राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ कृपाल दत्त जोशी, एडवोकेट जी डी भट्ट, समाजसेवी हेमन्त पंत एवं श्रीमती कमला कठैत पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर आदि ने सम्मानित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर को संरक्षक भगवान सिंह रावत, मुख्य संयोजक प्रताप सिंह जंगलिया, अवधेश कोठारी, अशोक असवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस संबंध में सांसद कौशल किशोर ने समारोह में आये सभी को होली मिलन की शुभकामनाएं दी और अपील किया है कि मतदान के दिन प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया कि हमारी महासभा उत्तराखंड के गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं कन्याओं के विवाह हेतु कार्य कर रही है।
मंच संचालन श्रीमती छाया पंत एवं श्रीमती भारती बुटोला द्वारा किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना …. देना होया खोली का गणेशा है …….के साथ आरम्भ हुआ।उत्तराखंड का लोक प्रिय गाना … सुघड़ी तेरी मुखड़ी चमचमा …….के कलाकार श्रीमती लक्ष्मी पयाल , श्रीमती सुनंदा असवाल ने महिफिल में रंग जमा दिया। उत्तराखंड का पारंपरिक झोडा नृत्य के कलाकार श्रीमती गंगा रावत, पुष्पा सावंत, प्रेमा बिष्ट, सीता, नीलम जुयाल, हेमन्ती मेहता, केशरी बिष्ट, रजनी राणा, विनीता तिवारी, संगीता खंतवाल , मालती रावत, अम्बा बिष्ट ,विमला बिष्ट के कलाकारों द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम किया।
इस होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से अवधेश कोठारी, हेमन्त गाडिया , जगदीश बुटोला,प्रेम सिंह बिष्ट,आर.पी जुयाल, महेन्द्र सिंह राणा, आर.एस पयाल,महावीर खन्तवाल,रतन सिंह सांवत,प्रेम सिंह दिगारी, सुरेंद्र मालकोटी आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।