Getting your Trinity Audio player ready...
|
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11अप्रैल को रिलीज होगी
वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर द्वारा पूजा एंटरटेनमेंट आज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और अली अब्बास जफर द्वारा लिखित व निर्देशित बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11अप्रैल को ईद के मौके पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का म्यूजिक ज़ी म्यूजिक कम्पनी ने जारी किया है। फिल्म के गाने और ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को आकर्षित किया है। वैसे भी खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ के बीच की दोस्ती को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसलिए उन्हें बड़े पर्दे पर एक्शन मोड में देखना वास्तव में एंटरटेनिंग होगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय