Getting your Trinity Audio player ready...
|
अवध कॉलेजिएट की पारा शाखा में जन संपर्क अभियान का आयोजन हुआ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अवध कॉलेजिएट की पारा शाखा में जन संपर्क अभियान का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं गायत्री मंत्र से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ( अध्यक्ष FCCI UP Chapter ) रहे, एवं उनके संग अविनीश , एमएलसी स्नातक , आनंद द्विवेदी- महानगर अध्यक्ष , ईशान शर्मा – प्रबंधक Summerville स्कूल , हिन्द नगर कॉर्पोरेटर- सौरभ सिंह मोनू जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों जिनमें कि छात्रों द्वारा “राम आएंगे” नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। जय श्री राम के नारो से सम्पूर्ण प्रेक्षागृह गूँज गया। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे जिनमें – अनिल अग्रवाल UP स्कूल अध्यक्ष के प्रेजिडेंट व गुरुद्वारा प्रबंधक निर्मल सिंह का नाम मुख्य रूप से उल्लेखित है।
विद्यालय प्रबंधक सर्वजीत सिंह, निदेशिका जतिंदर वालिया , संयुक्त निदेशिका डॉ ब्रह्मजोत कौर, इशप्रीत सिंह ने नीरज सिंह को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं की प्रधानाचार्यो ने बुके दे कर उनका आभार प्रकट किया। नीरज जी ने अवध कॉलेजिएट को धन्यवाद देते हुए बोले कि शिक्षक ही समाज की नीव होते हैं और वे शिक्षकों का सम्मान करते हैं।उन्होंने बाल्यकाल से अपने पिताजी श्री राजनाथ सिंह जी को शिक्षक के रूप में देखा है और वो जानते हैं कि शिक्षक कितना कठिन परिश्रम करते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी सफलता के पथ पर अग्रणी होकर चल सके।