सर्विलांस सेल डीसीपी (उत्तरी) व थाना महिगवाँ पुलिस की संयुक्त टीम ने 25,000/- रूपये का एक इनामिया व अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा/अभियुक्त किया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

सर्विलांस सेल डीसीपी (उत्तरी) व थाना महिगवाँ पुलिस की संयुक्त टीम ने 25,000/- रूपये का एक इनामिया व अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा/अभियुक्त किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस०बी०शिरडकर व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आकाश कुलहरि द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त (नॉर्थ ) अभिजित आर० शंकर, अपर पुलिस उप आयुक्त (उत्तरी) जितेन्द्र कुमार दूबे व सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी सुजीत कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष महिगवाँ शिवमंगल सिंह व सर्विलांस क्राइम टीम प्रभारी डीसीपी उत्तरी विश्वनाथ प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में महिगवां पुलिस टीम द्वारा 01 नफर इनामिया अभियुक्त मय 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर ने कहा कि
वर्ष 2017 में थाना इटौंजा क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त अंकुल पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम लौहंगपुर मजरा दौलतपुर थाना महिगवाँ जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष ने 08 मोटरसाईकिल चोरी कर अपराध जगत मे प्रवेश किया जिसके सम्बन्ध मे थाना इटौंजा पर मु0अ0सं0 479/2017 धारा 379/411 भादवि, मु0अ0सं0 523/2017 धारा 379/411 भादवि0, मु0अ0सं0 524/2017 धारा 411/413 भादवि0 पंजीकृत हुआ तथा अभियुक्त अंकुल उपरोक्त को थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2020 में अवैध असलहा के साथ पकडा गया और मु0अ0सं0 141/2020 घारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत हुआ। वर्ष 2023 में थाना माल मे अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना माल में मु0अ0सं0 304/2023 घारा 392/323/504/411/414 भादवि पंजीकृत हुआ, जिसमे अभियुक्त अंकुल उपरोक्त काफी समय से फरार चल रहा था और वांछित था इसी अभियोग मे गिरफ्तारी हेतु दिनांक 30/03/2024 से श्रीमान् पुलिस उपायुक्त पश्चिमी कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अंकुल पर 25000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। वर्ष 2023 में ही अभियुक्त अंकुल उपरोक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी में लूट की घटना कारित की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना घुंघटेर में मु0अ0सं0 240/2023 धारा 394/41) भादवि पंजीकृत हुआ, अभियुक्त अंकुल थाना घुंघटेर पुलिस द्वारा लूट के माल तथा अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया और अवैध असलहा रखने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 265/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत हुआ तथा थाना घुघटेर में ही अभियुक्त अंकुल उपरोक्त के विरुद्ध वर्ष 2024 मे गैंगस्टर एक्ट में मु0अ0सं0 62/2024 पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना थाना कुर्सी से चल रही इस अभियोग में भी अभियुक्त उपरोक्त काफी समय से वांछित चल रहा था। इस प्रकार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना इटौंजा लखनऊ, थाना माल लखनऊ व थाना घुंघटेर बाराबंकी मे चोरी, लूट,गैंगस्टर व अवैध असलहा रखने के सम्बन्ध मे कुल 08 अभियोग पंजीकृत है। दिनांक 10.04.2024 को थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह मय हमराह पुलिस बल के रोकथाम जुर्म, देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में पहाडपुर चौराहे पर मौजूद थे, कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि एक अंकुल नाम के बदमाश जिस पर थाना माल कमिश्नरेट लखनऊ से ईनाम घोषित है, तथा बराबंकी जिले के किसी थाने से गैगेस्टर मुकदमे से वान्छित चल रहा है, वह पहाड़पुर से लौहंगपुर से जाने वाले रास्ते पर मोरंग गिट्टी की दुकान से करीब 100 कदम आगे खडे होकर अपने किसी साथी का इन्तजार कर रहा है, तत पश्चात श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व मे पुलिस बल द्वारा दो टीमो मे अलग होकर एक बारगी दबिश देकर मोरंग गिट्टी के पास खडे व्यक्ति को समय करीब 21.30 बजे पकड़कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंकुल पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम लौहंगपुर मजरा दौलतपुर थाना महिगवाँ जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष बताया । जिसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *