Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीएनबी ने मनाया 130 वां स्थापना दिवस
लखनऊ ब्यूरो चीफ ( आर एल पाण्डेय)लखनऊ स्थित पंजाब नैशनल बैंक के अंचल कार्यालय द्वारा 130 वां गौरवशाली स्थापना दिवस मनाया गया। इस विशेष अवसर पर अंचल कार्यालय लखनऊ में अंचल प्रमुख मृत्युंजय द्वारा बैंक के संस्थापक महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लाला लाजपत राय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके योगदान की सराहना भी की गयी। इस खास अवसर पर उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक पूर्ण रूप से स्वदेशी बैंक है और 1894 से लगातार बैंक का व्यवसाय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और बैंक के इसी गौरवशाली इतिहास के 130वें वर्ष को आज हम हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। उन्होंने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने ग्राहकों का आभार व्यक्त किया साथ ही बताया कि पंजाब नैशनल बैंक अपने ग्राहकों के प्रति हमेशा समर्पित है। बैंक ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाया है। इस विशेष उपलक्ष्य पर पर्यावरण की हरितमयी आभा को ध्यान में रखते हुए अंचल कार्यालय परिसर में अंचल प्रबंधक मृत्युंजय एवं उप अंचल प्रबंधक सैयद अतहर हुसैन काज़मी द्वारा वृहद वृक्षारोपण भी किया गया। इसके साथ ही “पीएनबी प्रेरणा” द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधि के तहत पीएनबी प्रेरणा की अध्यक्षा बबीता कुमारी की अध्यक्षता में जानकीपुरम स्थित दृष्टि सामाजिक संस्थान में बच्चों को जरूरतमंद चीजें वितरित की गयी। चूंकि इस वर्ष पंजाब नैशनल बैंक दिनांक 10.04.2024 से 15.04.2024 तक स्थापना सप्ताह मना रहा है अतः इस उपलक्ष्य में पीएनबी की विभिन्न शाखाओं द्वारा ग्राहक सेवा, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, डिजिटल कैम्प एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए । 130वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर उप अंचल प्रमुख सैयद अतहर हुसैन काज़मी एवं अनुपम शर्मा, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय प्रमुख कमल भवनानी, मंडल प्रमुख लखनऊ राजकुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।