Getting your Trinity Audio player ready...
|
*ग्यारह माह पूर्व लापता बच्चे को पाली पुलिस ने सकुशल किया बरामद*
*रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव*
*पाली-(हरदोई)* थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव का मजरा खेमपुर निवासी रामू पंडित का बेटा 17 जून 2023 को खेत से घास लेने गया था। जब बच्चा घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। पाली पुलिस की सक्रियता के चलते ग्यारह माह पूर्व अचानक घर से गायब हुए लापता बच्चे को पाली पुलिस ने बरामद कर सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि जनपद हरदोई के पाली पुलिस की प्रभावी खोजबीन सक्रियता के चलते ग्यारह माह पूर्व हुये लापता बच्चे को जनपद उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पटकापुर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। इतने महीनों के बाद जब बच्चा अपने माता पिता दादी आदि से मिला तो फूट फूट कर परिजनों से चिपट कर बच्चा खूब रोया। बच्चे के आंसू थम नहीं रहे थे वहीं बच्चे को पाने की खुशी में परिजनों के भी आंसू छलक उठे। बच्चे को पाकर परिजनों में खुशी का ठिकाना न रहा। लोगों के मुताबिक पिता की रोज रोज पिटाई से तंग आकर बच्चा घर से बिना बताए कहीं चला गया था। पीड़ित पिता ने शक के आधार पर छः लोगों पर बच्चे को मारकर गायब करने का आरोप भी लगाया था। सकुशल बच्चे को पाकर पिता ने प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय सहित पाली पुलिस का आभार जताया और धन्यवाद किया।वहीं खेमपुर गांव में पुलिस की प्रशंसा हो रही है।