माँ भारती और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

Getting your Trinity Audio player ready...

माँ भारती और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। सीमा जागरण मंच के मुख पत्र, सीमा संघोष के वार्षिक विशेषांक, भारत के प्रथम गाँव,, की पुस्तिका का विमोचन, पंडित सूर्य कांत त्रिपाठी मेमोरियल स्कूल में किया गया। प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंटर कालेज कालू खेड़ा, उन्नाव में किया गया। बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर रहे।दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत, माँ भारती और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।युवा छात्रों के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर संवाद किया गया।पंडित सूर्य कांत त्रिपाठी मेमोरिल इंटर कालेज के प्रबंधक सतीश त्रिपाठी और सहयोगियों द्वारा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत किया। ए एन मिश्रा, पूर्व प्रबंधक केंद्रीय विद्यालय ने छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए लगन से पढ़ायी करने के लिए प्रेरित किया।सीमा जागरण मंच के पदाधिकारी अमरेंद्र जी, अरुण खरे, दिलीप सिंह भदौरिया, स्वतंत्र त्रिपाठी ने अपने संगठन के द्वारा सीमांत गाँवों में किये जा रहे कार्यों को अवगत कराया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री एवं अवध प्रांत के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने छात्रों को सफल और सुखी जीवन के बारे में बताया और कहा कि सुरक्षित, नशा मुक्ति और विकसित भारत के लिए लोकतंत्र के पर्व में आने वाले चुनाव में अधिकतम वोट देकर मजबूत सरकार बनाने में सहभागिता करने का आवाहन किया, राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने का मूल् मंत्र दिया. जिससे विश्व में माँ भारती का तिरंगा और भी गर्व से लहराता रहे।प्रिंसिपल ऐश्वर्या मिश्रा,कालेज के अध्यापक , अन्य कर्मचारियों और छात्रों के सराहनीय कार्य से कार्यक्रम सफ़ल हुआ। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। भारत माता की जय, वन्दे मातरम के जोशीले नारों के वाद जल पान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जय हिन्द,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *