श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

16 अप्रैल- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

जल भरि नयन कहहिं रघुराई ।
तात कर्म निज तें गति पाई ।।
परहित बस जिन्ह के मन माहीं ।
तिन्ह कहुँ जग दुर्लभ कछु नाहीं ।
( अरण्यकांड 30/4-5)
राम राम 🙏🙏
जटायु जी ने रावण का मार्ग रोका है , रावण उन्हें घायल कर सीता जी को ले जाता है । राम जी सीताजी को खोजते हुए जटायु जी को दर्शन देते हैं और कहते हैं कि आपको ठीक किए देता हूँ । जटायु जी कहते हैं कि आपके दर्शन हो गये , अब मुझे और क्या चाहिए । राम जी सजल नेत्रों से कहते हैं कि तात! आपने मेरा दर्शन अपने श्रेष्ठ कर्मों से पाया है । जिनके मन में दूसरों का हित समाया हुआ रहता है उनके लिए जगत में कुछ भी दुर्लभ नहीं है ।
इस जगत में हमारे लिए तो सब कुछ दुर्लभ ही दुर्लभ है कारण हमारे कर्म श्रेष्ठ नहीं हैं । एकबार श्रेष्ठ कर्म ( परहित ) करने में लग कर देखें, जटायु जी की तरह हमें राम जी भी सुलभ हो जाएँगे । अत: कर्म सुधारें , राम पाएँ । अथ ! जय जय राम , जय जय राम 🚩🚩🚩 संकलन तरुण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *