विकास खण्ड सठियाँव सीही गांव के गरीब असहाय पीड़ित रामजीत चौहान का 20 वर्षीय सुपुत्र सुरेश चौहान के अप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लोगों ने किया मदद

Getting your Trinity Audio player ready...

विकास खण्ड सठियाँव सीही गांव के गरीब असहाय पीड़ित रामजीत चौहान का 20 वर्षीय सुपुत्र सुरेश चौहान के अप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लोगों ने किया मदद
——-
मेंहनगर (आजमगढ़ ) :विकास खण्ड सठियाँव के सीही गांव के गरीब असहाय पीड़ित रामजीत चौहान का 20 वर्षीय सुपुत्र सुरेश चौहान के अप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए जिले के चर्चित समाजिक कार्यकर्ता राम कुंवर यादव कि नेक पहल पर विगत दिनों में जनपद के लोगो द्वारा मदद करने का बीड़ा उठाया गया और अब तक 8 लाख 28 हजार 614 रुपए इक्कठा कर लिया गया है ।
उल्लेखनीय यह है कि उक्त राशि राम कुंवर यादव ने भिक्षाटन करके इक्कठा किया है ज्ञातव्य हो कि पीड़ित रामजीत के इलाज हेतु पीजीआई लखनऊ के डॉक्टरों द्वारा 15 लाख का स्टीमेट बनाया गया था जिसमे मुख्यमंत्री सहायता राहतकोष से रुपया 2 लाख का अनुदान तथा प्रधानमंत्री सहायता कोष से 3 लाख पीड़ित को इलाज हेतु दिया गया था ।
परंतु गरीब परिवार कि स्थिति खराब होने के कारण इलाज संभव नहीं हो पा रहा था गरीब परिवार को समझ में नहीं आ रहा था की शेष 10 लाख रुपया कैसे इक्कठा किया जाय किसी ने राम कुंवर यादव के बारे में बताया कि असाध्य रोग से पीड़ितों की मदद करते है और उनके मदद से दर्जनों लोग ठीक होकर अपना जीवन सुचारू रूप से जी रहे है गरीब परिवार द्वारा जब यह बात समाजसेवी राम कुंवर को बताई गई तो उनके द्वारा लोगो के बीच में जाकर राशि का इंतजाम भिक्षाटन के माध्यम से मुहिम चला कर किया जा रहा है श्री यादव ने यह बताया कि पीड़ित रामजीत चौहान के इलाज में काम पड़ रही राशि का इंतजाम भी शीघ्र ही लोगो के बीच में जाकर कर लिया जाएगा तथा पीड़ित के बोनमैरो ट्रांसप्लांट में
जरूरी खून के इंतजाम हेतु लोगो से अपील की जाएगी ।उन्होंने यह भी कहा जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मामले में कोई सहयोग नहीं किया गया है यह अत्यंत दुख की बात है भिक्षाटन की मुहीम में सर्व श्री अंगद यादव श्यामदेव चौहान (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) राम प्रवेश यादव जिला पंचायत सदस्य,हरी राजभर ,अवधेश यादव प्रबंधक ,पंकज चौहान ,डॉ0 राकेश यादव , सूर्यनाथ राजभर, अवधेश चौहान ग्राम प्रधान, सुनील चौहान ,जितेंद्र राजभर ,रामसरिख चौहान ,सर सैयद हसन रिजवी सरवन चौहान ,राकेश ,अभिषेक ,अनूप सूरज, मनीष ,,आदि लोगो ने अग्रिम भूमिका अदा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *