Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 16 अप्रैल 2024 (सू0वि0)- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि कि शव विच्छेदन कक्ष जो कि निकट प्रसाद इण्टर कालेज पचहटिया जौनपुर में स्थापित था एवं शव विच्छेदन का कार्य सम्पादित किया जा रहा था। शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में नवीन शव विच्छेदन कक्ष की अवस्थापना शहीद उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर जौनपुर में निर्मित होकर हस्तगत कर लिया गया है। जिसके फलस्वरूप अब शव विच्छेदन का कार्य नवीन निर्मित शव विच्छेदन हाउस सिद्दीकपुर 15 अप्रैल 2024 से सम्पादित किया जायेगा।