Getting your Trinity Audio player ready...
|
मड़ियांव पुलिस ने शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 16.04.2024 को थाना मडियाँव
लखनऊ की पुलिस टीम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में भिटौली तिराहे पर मौजूद थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मड़ियांव के तरफ जाने वाली ओवर ब्रिज पुल के उतरने के थोड़ा पहले बायी तरफ एक व्यक्ति सड़क के किनारे नाले पर खड़ा है जो कि नशे में लग रहा है व अपनी पैंट के दाहिनी फेंट पर एक तमंचा भी लगा रखा है यदि जल्दी किया जाय तो उसे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँची तथा मुखबिर के द्वारा बताये गये खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रवि गौतम पुत्र स्व. विशम्भर नि० नम्मुपुर पो० नवागाव थाना लहरपुर जनपद सीतापुर उम्र 22 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के बरामद हुए। पकड़े गये व्यक्ति से बरामद हुए तमंचे के कागजात मांगने पर दिखाने से कासिर रहा। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराते हुए समय लगभग 00:45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 245/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।