Getting your Trinity Audio player ready...
|
18 अप्रैल- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
जोग लगन ग्रह बार तिथि
सकल भए अनुकूल ।
चर अरु अचर हर्षजुत
राम जनम सुखमूल ।।
( बालकांड, दो. 190)
राम राम 🙏🙏
राम जी के प्रकट होने का दिन आ गया । शिव जी राम कथा सुनाते हुए कहते हैं कि योग , लग्न , ग्रह , वार व तिथि सब अनुकूल हो गये । जड़ चेतन सब हर्षमय हो गये क्योंकि राम जी का जन्म सुखों का मुख्य कारण है ।
राम जन्म सुख देने वाला है । इसीतरह यदि आप राम जी को अपने ह्रदय में धारण कर लेंगे तो सभी कुछ आपके अनुकूल हो जाएगा तथा आप सुखयुक्त हो जाएँगे आपको लग्न ग्रह वार तिथि आदि देखने की ज़रूरत जाती रहेगी । अत: राम जी को ह्रदय में धारण करें । अथ ! श्रीराम जय राम जय जय राम 🚩🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ