Getting your Trinity Audio player ready...
|
जवाहर नवोदय विद्यालय में मना प्रेरणा उत्सव
लखनऊ ब्यूरो चीफ ( आर एल पाण्डेय )। जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया। प्रेरणा उत्सव में जिले के केंद्रीय विद्यालय सहित 39 विद्यालयों के 65 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल साधना शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का संचालन जवाहर नवोदय विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी त्रिवेदी एवं पीजीटी बायोलॉजी एसपी सिंह ने किया।