Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्याम कीर्तन में जन-जागृति अभियान को लेकर घायलों का वीडियो न बनाकर समय से अस्पताल पहुँचाने की दिलवाई गई शपथ
कवि हरीश शर्मा व भजन गायक एसपी वर्मा ने सभी श्याम प्रेमियों को दिलवाई शपथ
लक्ष्मणगढ़ – (सीकर) : कस्बें में स्थित बेड़िया भवन में झुरिया परिवार द्वारा श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक एसपी वर्मा रतनगढ़ ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों से बाबा श्याम को रिझाते हुए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह कार्यक्रम बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सह-संस्थापक आकाश झुरिया के माता-पिता की 25वीं शादी सालगिरह के उपलक्ष पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर भजन गायक एसपी वर्मा व अभियान के संस्थापक कवि हरीश शर्मा ने बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार के “जन जागृति अभियान” दुर्घटना में घायल लोगों का वीडियो न बनाकर तत्काल उसे अस्पताल पहुँचाना होगा के तहत सभी श्याम प्रेमियों व झुरिया परिवार के सभी परिवार सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। भजन गायक वर्मा ने कहा कि यह एक ऐसा सामाजिक मुद्दा कवि शर्मा के द्वारा उठाया गया है कि लोग सोच भी नहीं सकते या सिर्फ सोचते ही रह जाते हैं। गायक ने आगे कहा कि मैं जहाँ भी जाऊंगा हर स्टेज से इस अभियान की जानकारी सार्वजनिक करूँगा और लोगों को इसके लिए प्रेरित करता रहूंगा। इस अवसर पर झुरिया परिवार के समस्त सदस्य सहित श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।