Getting your Trinity Audio player ready...
|
“वार्षिक मेधावी छात्र सम्मान समारोह” धूमधाम से मनाया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राज स्टेट पब्लिक स्कूल, रिंग रोड पारा में “वार्षिक मेधावी छात्र सम्मान समारोह” धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नीरज सिंह (चेयरमैन फिक्की, उत्तर प्रदेश)” एवं विशिष्ट अतिथि (एडी) सुरेन्द्र तिवारी (अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक) ने प्रबंधंक राज बाबू रस्तोगी , राहुल राज रस्तोगी , प्रबंध निदेशिका आकांक्षा रस्तोगी एवं प्रधानाचार्या वीना पुरवार के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यकम जैसे राम जी आयेगें, पानी बचाओ, मतदान जागरुकता व शिक्षा का महत्व आदि की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने कर कमलों द्वारा प्लेग्रुप से कक्षा आठ तक के मेधावियों को बेस्ट इन एकेडेमिक, बेस्ट इन नान- एकेडेमिक समेत विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओ में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहना कर सम्मानित किया।
श्री नीरज सिंह ने कार्यकम की प्रशंसा करते हुए कहा
कि राज स्टेट में हर विद्यार्थी को सफल नागरिक बनाने के सारे प्रयास किये जा रहे। वहीं (एडी) सुरेन्द्र तिवारी ने बच्चो और शिक्षको की सराहना करते हुए बधाई दी, तथा सुधीर हलवासिया ने कार्यकम की प्रशंसा करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रबंध निदेशिका आकांक्षा रस्तोगी ने अतिथियों व अभिवावको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “राज स्टेट में बच्चों के हर छोटे बड़े प्रयासो की सराहना के साथ उनको पुरस्कृत करके उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया जाता है।”