Getting your Trinity Audio player ready...
|
शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जीवन का अहम हिस्सा है : हाजी मो नफ़ीस इदरीसी
शाहजहांपुर में रोज़गार परक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया की कोर कमेटी ने इंस्टीट्यूट निर्माण का फ़ैसला लिया।
निगोही रोड पर ग्राम रसूलापुर में इस काम के लिये ज़मीन संस्था के ज़िम्मेदारों ने साइट सर्वे किया।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सामाजिक संस्था अन्जुमन इदरीरिसिया जो परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की याद में 1971 में कायम हुई थी ने अब अपनी स्थापना का गोल्डन जुबली पीरियड पूर्ण कर लिया है, संस्था द्वारा सामाजिक और शैक्षिक उत्थान के काम विगत 53 वर्षों से लगातार अंजाम दिये जाते हैं।
संस्था के विज़न 2025 कार्यक्रम के पहले बिंदु पर “मिशन इक़रा” यानि शिक्षा को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दी गई है। इस एजेंडे पर काफी वक्त से संस्था के बैनर तले एक शैक्षिक संस्थान के निर्माण हेतु कार्ययोजना पर काम चल रहा है।
गुज़िश्ता 18 Sep 2023 को संस्था के बैनर तले राजधानी दिल्ली में आयोजित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित शैक्षिक कॉन्फ्रेंस में ये प्रस्ताव पास हुआ था।
उसी सिलसिले में में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो नफ़ीस इदरीसी की अध्यक्षता में संस्था के ट्रस्टीज और कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक जनपद शाहजहांपुर में जनाब सलीमुद्दीन इदरीसी के मोहल्ला बारादरी स्थित आवास पर हुई, इस बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने आम राय से जनपद शाहजहांपुर में एक इंस्टीट्यूट के निर्माण करने के लिये जरूरी ज़मीन खरीदने की संस्तुति करी।
इस से मुतालिक तंज़ीम के ज़िम्मेदारों ने निगोही रोड पर ग्राम रसूलापुर स्थित ज़मीन का साइट सर्वे भी किया
दिल्ली से आइये संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो नफ़ीस इदरीसी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिये सिर्फ़ शिक्षित होना ही अनिवार्य नही है बल्कि शिक्षा के साथ अपनी तहज़ीब (संस्कार) को कायम रखना भी ज़रूरी है।
इस मौके पर लखनऊ से आये संस्था के ट्रस्टी डॉ इमरान अहमद इदरीसी ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के साथ रोज़गार परक शिक्षा वक़्त की ज़रूरत है, इसके लिए वोकेशनल कोर्सेज को शुरू करने की ज़रूरत है जिससे बच्चों को अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद फील्ड में रोज़गार मिलने की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो इक़रार कहा कि तरक़्क़ी का कोई शार्ट कट नही होता है, उसके लिये नेक नियत से लगातार मेहनत की ज़रूरत होती है।
संस्था के जॉइंट कोषाध्यक्ष हाजी मो इसरार इदरीसी और हाजी मो सगीर इदरीसी ने शाहजहांपुर में तालीमी इदारा कायम किये जाने के फैसले का स्वागत किया।
दिल्ली से मीटिंग में शामिल होने आये अन्जुमन इदरीसिया दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी और पत्रकार क़मर अहमद इदरीसी ने कहा कि इस तरह का इंस्टीट्यूट के निर्माण से हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका फायदा मिलेगा उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो नफ़ीस इदरीसी द्वारा उनको संस्था का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाये जाने के ऐलान पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मीटिंग में प्रयागराज (इलाहाबाद) से आये संस्था के उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी नफ़ीस अनवर इदरीसी ने कहा कि ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है इसके लिये शाहजहांपुर ज़िले में जो ज़मीन का चयन किया जा रहा है उसको अमली जामा पहनाने के लिये शाहजहांपुर समेत हर ज़िले की पूरी टीमों को बहुत मेहनत करनी होगी। संस्था की केंद्रीय कार्यकारिणी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी, शाहजहांपुर को जो ये ज़िम्मेदारी दी जा रही है वो यहां की टीम और बड़ी तादाद में यहां रहने वाले बिरादरी की तादाद , लंबे वक्त से यहां के लोगों का संस्था के साथ जुड़ाव भी इसकी वजह है।
इस प्रोजेक्ट के लिये जरूरी ज़मीन हासिल करने के लिये स्थानीय स्तर पर संस्था के ट्रस्टी हाजी हफीजुद्दीन इदरीसी, हाजी जलालुद्दीन इदरीसी और मो नक़ी इदरीसी को आगे की करवाई पूरी करने की ज़िम्मेदारी दी गई न
इस मौके पर नवजवान साथी मो सलमान इदरीसी ने इस नेक काम के लिये 51 हज़ार रुपये तंज़ीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नफ़ीस साहब को दिए
मीटिंग को राष्ट्रीय प्रवक्ता अख़्तर हुसैन इदरीसी, डॉ इमरान अहमद, क़मर अहमद, इं हाजी मोइजुद्दीन इदरीसी , आबाद अली , सलीमुद्दीन इदरीसी, हाजी मो सगीर, हाजी मो इसरार, नफ़ीस अनवर, ताहिर अली, हाजी हफीजुद्दीन, मो नक़ी, नौशाद हुसैन, हाजी जलालुद्दीन इदरीसी वग़ैरा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर इं अहमद मुबीन इदरीसी ने आये हुए सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज संस्था के लिये ऐतिहासिक दिन है और शाहजहांपुर के लोगों से अपील करी कि अपने बुजुर्गों के ख्वाबो की ताबीर की जो ज़िम्मेदारी आपको मिली है उसको हम सबको मिलकर पूरा करना है।
मीटिंग का संचालन संस्था के ज़िला अध्यक्ष जनाब महबूब हुसैन इदरीसी ने किया , उन्होंने संस्था की कोर कमेटी को भरोसा दिलाया कि इस प्रोजेक्ट को कामयाब बनाने के लिये वो और उनकी टीम हर मुमकिन मेहनत करेगी।