सीएसआईआर-सीमैप ने साइंस सेंटर, नई दिल्ली में हेलॉन यूके के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया

Getting your Trinity Audio player ready...

सीएसआईआर-सीमैप ने साइंस सेंटर, नई दिल्ली में हेलॉन यूके के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने डॉ. एन. कलैसेलवी, महानिदेशक, सीएसआईआर तथा सचिव, डीएसआईआर, भारत सरकार की उपस्थिति में साइंस सेंटर नई दिल्ली में हेलोन यूके ट्रेडिंग लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। इस समझौते के अंतर्गत सीमैप द्वारा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मेन्थॉल मिंट की खेती एवं प्रसंस्करण से आजीविका में सुधार, पर्यावरणीय प्रबंधन और सस्टैनबल मेंथोल आपूर्ति के लिए प्रयास किए जाएँगे ।

समझौते का आदान-प्रदान डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर – केन्द्रिय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप), लखनऊ और सुश्री वेदिका कपूर, निदेशक, गवर्नमेंट अफेयर तथा संचार – भारतीय उपमहाद्वीप, हेलोन इंडिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर, सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ कैलाइसेल्वी ने सीएसआईआर – सीमैप के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना मेन्थॉल मिंट की खेती करने वाले किसानों की सामाजिक-अर्थव्यवस्था के उत्थान में सहायक होगी।

सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने परियोजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी, जिसमे चार साल की परियोजना अवधि में मेन्थॉल मिंट की उच्च गुणवत्ता एवं उपज वाली किस्म (सिम -उन्नति) से बाराबंकी के 5000 से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। लागत को कम करने और उपज में सुधार के लिए उन्नत कृषि-प्रौद्योगिकियां, ड्रोन आधारित फसल की निगरानी और किसानों के खेत में छिड़काव, कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सौर आसवन इकाई और डिस्टिलेशन के उपरांत बचे हुए बायोमास से वर्मीकम्पोस्टिंग जैसी वेस्ट से वेलथ की पहल भी की गई।

हेलॉन इंडिया की की प्रतिनिधि, सुश्री वेदिका ने बताया कि मेन्थॉल मिंट, हेलॉन द्वारा विकसित किए जा रहे विभिन्न उत्पादों का एक प्रमुख घटक है और भारत हेलॉन के लिए मेन्थॉल मिंट का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है और उन्होंने इस परियोजना को लागू करने के लिए सहमत होने के लिए सीएसआईआर को भी धन्यवाद दिया, जिससे विकास में मदद मिलेगी।

समझौते के आदान-प्रदान के दौरान सीएसआईआर-सीमैप से डॉ. मनोज सेमवाल और डॉ. रमेश के. श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *