मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ का प्रयाग जं. स्टेशन पर हुआ आगमन

Getting your Trinity Audio player ready...

मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ का प्रयाग जं. स्टेशन पर हुआ आगमन

आगामी कुम्भ मेले के संबंध में राज्य सरकार के साथ आयोजित बैठक में हुए सम्मिलित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई गहन मंत्रणा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आगामी कुम्भ मेले को दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में की जाने वाली पूर्व तैयारियों के क्रम में आज दिनांक 10 मई 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस. एम. शर्मा का मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जं. स्टेशन पर आगमन हुआ I आगमन के उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक वहाँ के एक सभागार में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित मेला अधिकारी, श्री विजय किरण आनंद के साथ आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए I इस बैठक में आगामी कुम्भ मेले के अंतर्गत आनेजाने वाले पर्यटकों एवं रेलयात्रियों के सुगम आवागमन एवं सुचारु प्रबंधन एवं संचालन संबंधी अनेक प्रकार की योजनाओं तथा नीतियों पर दोनों पक्षों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा इस विषय में राज्य एवं रेल प्रशासन के आपसी सहयोग एवं तालमेल द्वारा संयुक्त रूप से कार्य करने के सम्बन्ध में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया गया I इस बैठक के उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक एवं मेला अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जं. स्टेशन पर पहुंचे एवं वहाँ पहुंचकर उन्होंने उक्त विषय के संबंध में प्लेटफॉर्म, परिसर एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण करते हुए संयुक्त सहमति से आवश्यक नीतियों का निर्धारण किया I तदोपरांत सभी अधिकारियों का फाफामऊ जं. एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर आगमन हुआ एवं वहाँ भी दोनों पक्षों के मध्य कुम्भ मेले के दृष्टिगत सुगम रेल परिचालन एवं कुशल यात्री प्रबंधन संबंधी कार्यों की रूपरेखा तय की गई I
इसके अतिरिक्त अपने आज के इस कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-ऊंचाहार-रायबरेली-प्रयागराज संगम रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा तथा ट्रैकों के उचित रखरखाव तथा ग्रीष्मकाल के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की बात कही I उन्होंने प्रयागराज संगम स्टेशन पर ट्रैक को परखा तथा ट्रैकमैनों के साथ संवाद किया तथा उनके कार्य की सराहना करते हुए उनको प्रेरित किया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की I आज के इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, शिवेन्द्र शुक्ला सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष तथा अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *