Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों को उनके आगे विज्ञान के क्षेत्र की शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 80 हज़ार रुपये तक प्राप्त करने का मौका
इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ डिग्री कोर्स के साथ पी0जी0 करने का मौका
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रिसर्च और इनोवेशन (अनुसंधान और नवाचार) में रुचि रखने वाले बेहतरीन छात्र छात्राओं के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना
INSPIRE का फुल फॉर्म *Innovation in Science Persuit for Inspired Research*
2024 में इण्टर उत्तीर्ण करने वाले किसी भी बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आगे की शिक्षा के लिए प्रदान करती है छात्रवृत्ति
*मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार* ने बताया कि इंस्पायर स्कॉलरशिप, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्रालय की एक योजना है जिसका मकसद विज्ञान एवं तकनीकि में रुचि रखने वाले होनहार छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा अर्जित कर देश के विज्ञान और तकनीकि रिसर्च को बेहतर बना सकें
स्कॉलरशिप धनराशि 5 हज़ार प्रति माह अथवा 60 हज़ार रुपये प्रतिवर्ष, प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में बैचलर डिग्री व मास्टर डिग्री करने वाले छात्र छात्राओं के लिए तथा 20 हज़ार रुपये भारत के किसी मान्यता प्राप्त रिसर्च सेन्टर में सक्रिय गाइड के मार्गदर्शन में अनिवार्य समर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए (कुल धनराशि रुपये 80 हज़ार प्रति वर्ष)
बैचलर/मास्टर डिग्री के लिए चुने जाने वाले मुख्य विषय
फिजिक्स
केमिस्ट्री
बायोकेमिस्ट्री
मैथ्स
जूलॉजी
बायोलॉजी
स्टेटिस्टिक्स
जियोलॉजी
एस्ट्रोनॉमी
इलेक्ट्रानिक्स
बॉटनी
एंथ्रोपोलॉजी
माइक्रोबायोलॉजी
जियोफिजिक्स
एटमोस्फियरिक साइंस
ओशनिक साइंस
एस्ट्रोफिजिक्स
इकोलॉजी
मरीन बायोलॉजी
जेनेटिक्स
बायोफिजिक्स
*इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज*
पासपोर्ट साइज तस्वीर (JPEG फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा 50KB साइज)
पात्रता या एडवाइजरी नोट (केंद्रीय या राज्य बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया)
सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12 वीं) मार्कशीट
जन्म तिथि के प्रमाण के लिए कक्षा 10 वीं का सर्टिफिकेट/मार्कशीट
SC/ST/OBC आवेदकों के लिए जाति या कम्युनिटी सर्टिफिकेट
JEE मेन और एडवांस/एNEWET/JBNTS/NTSE/KVPY/ इंटरनेशनल ओलंपिक मेड लिस्ट (केवल जो पात्र हैं) का रैंक जाहिर करने वाला सर्टिफ़िकेट
कॉलेज के प्रिंसिपल / यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार/ इंस्टीट्यूट के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन
आवेदक की SBI पास बुक के पहले पन्ने की कॉपी
*इंस्पायर स्कॉलरशिप किसे मिल सकती है?*
आवेदक की उम्र 17-22 वर्ष होनी चाहिए।
कक्षा 12वीं में आवेदक अपने कुल अंकों के साथ 1% मेधावी छात्रों में से एक होना चाहिए।
12 वीं कक्षा पास करने के एक वर्ष के अंदर आवेदकों को प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान जैसे BSc या BS और एकीकृत MSc या MS कोर्स मे दाख़िला लेना जरूरी है।
ऐसे उम्मीदवार जो IIT JEE के टॉप 10,000 रैंक और प्राकृतिक और AIEEE और CBSE-Medical (AIPM/NET) में शीर्ष 20,000 रैंक प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में दाख़िला ले रहे हैं।
उम्मीदवार जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में नेचुरल या बेसिक साइंस में BSc, MSc की डिग्री के लिए दाख़िला लिया है।
आवेदक जो ओलंपियाड मेड लिस्ट, नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE), किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (KVPY), जगदीश बोस नेशनल साइंस टैलेंट सर्च (JBNSTS) स्कॉलर हैं और नेचुरल या बेसिक विज्ञान में कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हैं
*इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए नियम व शर्तें*
इंस्पायर स्कॉलरशिप छात्रों को 5 वर्षों या कोर्स पूरा होने तक दी जाती है।
उम्मीदवारों को अपने नाम से एस बी आई के किसी भी ब्रांच में से-विंग बैंक खाता खोलना आवश्यक है। यह खाता जोइंट अकाउंट नहीं होना चाहिए।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष की हस्ताक्षरित वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट सबमिट करनी ज़रूरी है। साथ ही, स्कॉलरशिप जारी करने के लिए BSc BS या इंटीग्रेटेड MSc MS की मार्कशीट भी जमा करनी जरूरी है।
इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष प्रिंसिपल/वाइस-चांसलर/रजिस्ट्रार/और यूनिवर्सिटी में विज्ञान के डीन को माना जा सकता है।
किसी भी शैक्षणिक वर्ष में स्कॉलरशिप जारी रखनी है या नहीं, परफॉर्मेंस रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से लिखा होना चाहिए।
पहले वर्ष की प्रदर्शन रिपोर्ट के अप्रूवल के बाद ही स्कॉलरशिप जारी की जाती है। यदि छात्र का एकेडमिक स्कोर दूसरे वर्ष में भी अच्छा रहता है तो दूसरे साल की स्कॉलरशिप यानी ₹1.20 लाख दिए जाते हैं।
यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को नहीं दी जाती जो किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे हैं।
*ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट*
https://www.online-inspire.gov.in/
*आवेदन प्रक्रिया*
इंस्पायर स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं और न्यू यूज़र के रूप में रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल, पासवर्ड, योग्यता और वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें।
आपके रजिस्टर्ड ईमेल आई डी पर यूज़र आई डी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
अब आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
इंस्पायर स्कॉलरशिप लिंक पर अपने यूजर आई डी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, BSc और इंटीग्रेटेड MSc की जानकारी, सीनियर सेकेंड्री परफॉर्मेंस की जानकारी, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का विवरण और संपर्क विवरण जैसी जानकारियाँ दर्ज करें।
ऊपर बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज़ स्कैन करके बताए गए तरीके से अपलोड करें।
अपना एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
*इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया*
चुने गए उम्मीदवारों की सूची इंस्पायर स्कॉलरशिप के पोर्टल और इंस्पायर प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाहिर की जाती है।
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को उनका प्रोविजनल ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा, जो ऑनलाइन पोर्टल पर अप लोड किया जाता है।
आगे की प्रक्रिया के लिए निर्दिष्ट समयसीमा के अंदर ऑनलाइन पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज़ अप लोड करें।
स्कॉलरशिप अवार्ड एस बीआई खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेज दिया जाता है।
*इंस्पायर स्कॉलरशिप 2024 आवेदन की तिथि*
इस वर्ष के इंस्पायर स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए इसकी तिथि की जानकारी व आवेदन की पूर्ण जानकारी के लिए बताए गए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.online-inspire.gov.in को देखते रहें।