Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा पुस्तक का विमोचन
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक राजेश प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “नक्सलवाद आकाश-कुसुम या यथार्थ?” का विमोचन किया गया।
सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक राजेश प्रताप सिंह द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां सेवारत अधिकारियों एवं अन्य लोगों से इस विषय पर चर्चा एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपने अनुभव के आधार पर शोधपरक पुस्तक तैयार की गयी है। पुस्तक में देश के विभिन्न राज्यों में नक्सली आंदोलन के विस्तार, इसकी रणनीति के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का विश्लेषण सही परिप्रेक्ष्य में किया गया है तथा तथ्यों के साथ-साथ नक्सलवाद के विकास, अस्तित्व और पराभव को वर्तमान संदर्भ के वैचारिक और सामाजिक विकास की प्रक्रिया को साथ-साथ विश्लेषित किया गया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन / यूपी-112, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।