Getting your Trinity Audio player ready...
|
गरीब बच्चों को भी छावनी परिषद के स्कूलों में अच्छी शिक्षा एवं सुविधायें निःशुल्क मुहैया कराई जाए: सीईओ अभिषेक राठौर
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी, अभिषेक राठौर के कर कमलों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैम्प “हुनर” का उद्घाटन किया गया। मुख्य अधिशासी अधिकारी, अभिषेक राठौर ने बताया कि यह समर कैम्प तोपखाना बाजार स्थित माध्यमिक विद्यालय आर.ए. बाजार में 27.मई 2024 से 10. जून 2024 स्कूली बच्चों को अभिनय, नृत्य, गायन व कला की विधाओं से परिचित कराते हुए उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखरने का प्रयास करेंगा। इस समर कैम्प में विभिन्न कलाओं के विशेषज्ञों व स्कूली शिक्षकों के माध्यम से उक्त विधायें सिखाई जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होनें बताया कि छावनी परिषद लखनऊ द्वारा प्रथम बार इस प्रकार के समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों में समर कैम्प की सुविधा शुल्क सहित उपलब्ध कराई जाती हैं। छावनी परिषद लखनऊ का उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को भी छावनी परिषद के स्कूलों में अच्छी शिक्षा एवं सुविधायें निःशुल्क मुहैया कराई जाए।
कार्यक्रम के दौरान मंयक रंजन, अरून अवस्थी, स्वास्थ्य अधीक्षक, पूनम ठाकुर, प्रधानाचार्या, छावनी परिषद के स्टाफ तथा मीडियाकर्मी उपस्थित रहें।