Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोमतीनगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर/ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त ताज मो० उर्फ ताजू पुत्र सिराज निवासी ग्राम कोला थाना जैदपुर जिला बाराबकीं उम्र करीब 22 वर्ष को नवाब पुरवा चौराहा गोमतीगनर से गिरफ्तार किया एवं अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही 04 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गयी।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
आज दिनांक 10.06.2024 को थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा सदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त ताज मो० उर्फ ताजू पुत्र सिराज निवासी ग्राम कोला थाना जैदपुर जिला बाराबकीं उम्र करीब 22 वर्ष को नवाब पुरवा चौराहा गोमतीगनर से दिनांक 10.6.2024 समय 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशांदेही पर विभिन्न् स्थानों से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2024 धारा 379/411 भादवि में चोरी गयी मोटरसाईकिल वाहन संख्या UP 32 LV1382 स्पेलन्डर प्लस, मु0अ0सं0 202/2024 धारा 379/411 भादवि0 में चोरी गयी मोटरसाइकिल बुलेट UP32GZ5540, मु0अ0सं0 251/2024 धारा 379/411 भादवि में चोरी गई मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर UP32 HQ5221 एवं मु0अ0सं0- 252/2024 धारा-379/411 भादवि में चोरी गयी मोटरसाइकिल पैसन प्रो UP33AF6402 थाना गोमतीनगर लखनऊ बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है.