Getting your Trinity Audio player ready...
|
-सुजानपुरा में आयोजित भंडारे में डिप्टी सीएम ने बांटा प्रसाद-
सुजानपुरा में तीसरे बड़े मंगल के भंडारे में ब्रजेश पाठक ने बांटा भण्डारा-
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ-ज्येष्ठ ज्येष्ठ माह के अवसर पर आयोजित भंडारों की कड़ी में आलमबाग क्षेत्र स्थित सुजानपुरा में विनय सिंह के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उपस्थित होकर खुद से भक्तों को भंडारे के प्रसाद का वितरण किया। जिसकी सुजानपुरा क्षेत्र के निवासियों ने काफी सराहना की। सुबह 11:00 से रात्रि 8:00 तक चले भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विनय सिंह जो क्षेत्र में विनय पतंग के नाम से प्रसिद्ध है ने बताया की वह विगत कई वर्षों से ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें सुबह से रात तक बजरंगबली को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है और उसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।
आज चवालिस डिग्री के तापमान के बाद भी दोपहर में सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भंडारे में उपस्थित होकर अपने हाथों से भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया। जिसकी स्थानीय निवासियों ने काफी सराहना की। इस अवसर पर आनंद द्विवेदी, संतोष त्रिपाठी व स्थानीय सभासद बबलू सहित अनेक गणमान्यों ने उपस्थित होकर भंडारा ग्रहण किया।