Getting your Trinity Audio player ready...
|
12 जून – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
भायँ कुभायँ अनख आलसहूँ ।
नाम जपत मंगल दिसि दसहूँ ।।
सुमिरि सो नाम राम गुन गाथा
करउँ नाइ रघुनाथहि माथा ।।
( बालकांड 27/1)
राम राम 🙏🙏
मानस जी के आरंभ में सबकी वंदना करने के बाद राम नाम की महिमा का बखान करते हुए तुलसी बाबा कहते हैं कि अच्छे भाव से , बुरे भाव से , क्रोध से या आलस्य से , किसी भी तरह से राम नाम जपने से दसों दिसाओं में कल्याण होता है । मैं उसी कल्याणकारी राम नाम का स्मरण कर तथा रघुनाथ जी को शीश नवाकर उनके गुणों का वर्णन करता हूँ ।
राम नाम हर प्रकार से हर जगह मंगल करता है । आपका जो भाव बनें उस भाव से राम नाम जपें, यह आपका मंगल ही मंगल करेगा । तुलसी बाबा ने किया , सब कुछ पाया फिर हम आप क्यू पीछे रहें । अस्तु! राम जपें , रघुनाथ जपें , मंगलकारी सियाराम जपें 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ