भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध सत्याग्रह की चेतावनी

Getting your Trinity Audio player ready...

*भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध सत्याग्रह की चेतावनी*

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज दो में जलवानपुरा और बाग बिगेशी में बने घरों को खाली करने के फरमान आते ही लोग भड़क गये। अब स्थानीय लोगों ने भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह करने चेतावनी दी है। मॉडल रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में भी प्लेटफार्म और यात्रियों की सुविधा के लिए बिल्डिंग, द्वितीय द्वार सहित अन्य कार्यों के लिए लगभग 65436 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी होते ही क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई। रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में मंगलवार को जमीन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्र में स्थित श्री वेदांत विद्यापीठ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय लोगों ने बैठक कर अधिग्रहण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मांग की अवहेलना करने पर न्यायालय के दरवाजे को खटखटाना उचित रहेगा। बैठक में हरिनाथ यादव, एडवोकेट दीपक यादव, सीताकुंड पार्षद विनय जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, रवि प्रकाश पांडे, डिंपल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *