Getting your Trinity Audio player ready...
|
कृषक गोष्ठी मे कृषकों को दी गयी जानकारी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई।आज जनपद में द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला)/ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठीयों का आयोजन पंचम दिवस मे जनपद की 154 ग्राम पंचायतों किया गया। किसान पाठशालाओ मे कृषको को गौ आधारित प्राकृतिक खेती, रसायन मुक्त अन्न, सब्जी एवं फल उगाकर बाजार मे अधिक दाम प्राप्त कर अपनी आय को दोगुनी कर सकते है, एवं कृषक उत्पादक संगठन एफपीओं के बारे मे तथा श्री अन्न फसलो के बारे मे जानकारी देते हुये बताया की श्री अन्न के सेवन से शरीर मे डायबिटीज, रक्तचाप, हड्डियो सम्बन्धी रोग नही होते कृषक भाईयो से अनुरोध किया कि अपने खेतो मे श्री अन्न फसलो की बुवाई अवश्य करे। खरीफ फसलों के आच्छादन, उत्पादकता एवं उत्पादन बढाने के लिए उन्नतशील तकनीकी के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग के कर्मचारियो द्वारा किसान पाठशालाओं मे कृषि विभाग, गन्ना, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जनपद मे आज पंचम दिवस मे लगभग 14650 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।